आज 15 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई सारे प्लेटफॉर्म्स पर ऑफर्स मिल रहे हैं. ऐसे में रिलायंस जियो भी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 15 अगस्त स्पेशल ऑफर लेकर आया है. जिसमें आज पूरे दिन के लिए कंपनी ने JioHotstar को फ्री कर दिया है. यानी कि आज आप JioHotstar के किसी भी कंटेंट को फ्री में देख सकते हैं. जियो ने अपने इस ऑफर का नाम Operation Tiranga रखा है. जिसमें “Tiranga Ek, Kahaniyaan Anek” का टैगलाइन दिया गया है. ऐसे में आपके पास सब्सक्रिप्शन हो या नहीं आप सारे कंटेंट का मजा फ्री में उठा सकते हैं.
क्या-क्या देख सकेंगे फ्री?
आज रात 12 बजे तक JioHotstar पर उपलब्ध सभी फ्री से लेकर प्रीमियम कंटेंट को यूजर्स देख सकते हैं. इसके लिए न तो आपको कोई रिचार्ज करने की जरूरत होगी और न ही किसी JioHotstar के प्लान को लेने की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में आज आप अपने पसंदीदा टीवी शोज़ से लेकर बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्में, Originals और लाइव स्पेशल्स सब फ्री में देख सकते हैं.
JioHotstar फ्री में देखने का तरीका
बता दें कि, Jio का ये ऑफर सिर्फ जियो यूजर्स के लिए है. ऐसे में इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपका जियो नंबर एक्टिव होना चाहिए. और तो और उसी नंबर से आपका इंटरनेट चल रहा हो. अगर आपका नंबर एक्टिव है और इंटरनेट चल रहा हो तो बस आपको Jio Hotstar ऐप लॉगिन करना होगा. उसके बाद अपना पसंदीदा कंटेंट चुन कर बस एक क्लिक में आप उसे फ्री में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio के इन दो प्लान्स की कीमत में सिर्फ 50 रुपये का फर्क, लेकिन कौन रहेगा आपके लिए फायदेमंद, जाने यहां
यह भी पढ़ें: Jio के गदर काटने वाले प्लान्स, कॉलिंग-डेटा अनलिमिटेड और Netflix बिलकुल FREE
यह भी पढ़ें: Jio के 90 दिन वाले प्लान की आंधी में उड़े Airtel-Vi, सस्ते दाम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्स्ट्रा डेटा

