अप्रैल का महीना खत्म होने को है लेकिन गर्मी अभी शुरू हुई है. इस चिलचिलाती धूप ने हर किसी की हालत खराब कर दी है. लोग घरों से बाहर निकलने से पहले भी सोच रहे हैं. क्योंकि, घर में एसी-कूलर की हवा का मजा ले सकते हैं. लेकिन बाहर सिर्फ धूप और गर्म हवा ही मिलेगी. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप सिर्फ घर ही नहीं बल्कि बाहर भी यूज कर सकते हैं. साथ ही इतना सस्ता कि आपको इसे खरीदने से पहले सोचना भी नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Ceiling Fan Buying Guide: सिर्फ डिजाइन देख कर न खरीदें सीलिंग फैन, यह 6 बातें भी जानना बहुत जरूरी
मिनी पोर्टेबल एसी फैन (Mini Portable AC Fan)
ऑनलाइन-ऑफलाइन मार्केट में आजकल कई सारे नए-नए प्रोडक्ट्स आ गए हैं. ऐसे में हमारी सुविधा के लिए एक और प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद है. इस प्रोडक्ट का नाम है मिनी पोर्टेबल एसी फैन. ये फैन दिखने में बस छोटा है लेकिन काम एसी की तरह करता है. सबसे खास बात तो यह है कि छोटा और पोर्टेबल होने के कारण आप जहां चाहे वहां इसे लगा सकते हैं. घर हो या ऑफिस टेबल पर इसे रखकर आप आराम से ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. इसकी कीमत भी इतनी कम है कि आपके बजट पर इसका खासा असर नहीं पड़ने वाला है. इस फैन को आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon)से खरीद सकते हैं.
मिलेगी 15 साल की वारंटी (15 Years warranty)
ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर इस ट्रीडियो मिनी पोर्टेबल एसी फैन (TRIDEO Portable AC Fan) को आप सिर्फ 1299 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस एसी पर आपको 15 साल की वारंटी भी मिलेगी. 10 दिन के रिटर्नेबल ऑफर के साथ फ्री डिलीवरी भी मिलेगी. इसके फीचर्स कि बात करें तो इस फैन में साइलेंट ऑपरेशन, LED लाइट कंट्रोल, एडजस्टेबल स्पीड और ऑटो शट-ऑफ जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह फैन बैटरी से चलेगी. साथ ही इस फैन में रिमूवेबल वाटर टैंक और फिल्टर दिया गया है. जिसे आप आसानी से साफ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नहीं पड़ेगी एसी-कूलर की जरूरत, इस टेक्नोलॉजी से गर्मी में भी ठंडा रहेगा घर