Philips Smart TV Under Budget: स्मार्टफोन की तरह घर का टीवी भी स्मार्ट हो तो फिर क्या ही बात. बढ़िया पिक्चर क्वालिटी, दमदार साउंड और बेहतरीन फीचर्स एक टीवी को स्मार्ट टीवी बना देते हैं. वहीं, अगर टीवी की स्क्रीन बड़ी हो तो फिर घर थियेटर से कम नहीं लगता. बड़ी स्क्रीन में एक्शन से लेकर हॉरर मूवी, सस्पेंस और थ्रीलर से भरे वेब सीरीज, स्पोर्ट्स में क्रिकेट और गेमिंग का मजा अलग ही होता है. हालांकि, जितनी बड़ी स्क्रीन उतनी कीमत भी बड़ी. हालांकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर Philips के 65 और 75 इंच वाले स्मार्ट टीवी के दाम आधे हो गए हैं. आइए जानते हैं इस डील के बारे में.
Philips 75 inch QLED Ultra HD Smart TV
Flipkart पर Philips के 75 इंच QLED Ultra HD Smart Google TV पर 59% तक की छूट मिल रही है, जिससे इस टीवी की कीमत 1,64,999 रुपये से कम होकर सीधे 66,999 रुपये हो गई है. वहीं, अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्ट टीवी है, तो उसे एक्सचेंज कर आप फिलिप्स के इस 75 इंच टीवी को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. इस टीवी की खासियत कि बात करें, तो इसमें आपको 75 इंच QLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, AI 4K Upscaler, HDR 10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करता है, जिससे आपको क्रिस्टल क्लियर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इसमें साउंड के लिए Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 50W के दो स्पीकर्स आउटपुट दिए गए हैं, जिससे आपको एकदम थियेटर वाली साउंड क्वालिटी मिलेगी. इसमें आप आराम से Prime Video, Netflix YouTube और JioHotstar देख सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI और 2 USB पॉर्ट्स, WiFi और Bluetooth फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 1 साल की वारंटी दी गई है.

Philips 65 inch QLED Ultra HD Smart TV
वहीं, फ्लिपकार्ट फिलिप्स के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर भी 29% तक की छूट दे रहा है, जिससे आप इस टीवी को 51,999 रुपये तक में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, इस पर भी आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिलेगा. Philips के 65 इंच स्मार्ट टीवी में QLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, AI 4K Upscaler, HDR 10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करता है. साउंड के लिए इसमें भी Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 50W के दो स्पीकर्स आउटपुट दिए गए हैं. यह टीवी भी Prime Video, Netflix YouTube और JioHotstar जैसे प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI और 2 USB पॉर्ट्स, WiFi और Bluetooth फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें भी 1 साल की वारंटी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Xiaomi के 43, 55 और 65 इंच स्मार्ट टीवी के दाम लुढ़के, नए साल में घर को थिएटर बनाने का बढ़िया मौका
यह भी पढ़ें: महंगे से महंगा 4K Smart TV पड़ जाएगा फीका, थिएटर वाला चाहिए मजा तो सेटअप के समय न करें ये 3 गलतियां

