Mappls App: भारत में ड्राइविंग अपने आप में एक बड़ी चुनौती है, लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए इससे भी मुश्किल काम है भीड़भरी सड़कों और तंग गलियों में रास्ता बनाना. करोड़ों यूजर्स के लिए Google Maps सालों से सबसे भरोसेमंद नेविगेशन ऐप रहा है, लेकिन बढ़ती प्राइवेसी चिंताओं के बीच अब कुछ लोग इसके ऑप्शन तलाशने लगे हैं.
पिछले कुछ सालों में भारत में बना Mappls ऐप Google Maps कड़ी टक्कर दे रहा है. भले ही इसमें Google Maps जितनी डिटेल न हो, लेकिन इसके कुछ ऐसे खास फीचर्स हैं जो इसे बाकी ऐप्स से अलग बनाते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि क्या Mappls वाकई Google Maps की जगह ले सकता है, तो चलिए जानते हैं इसके कुछ यूनिक फीचर्स जो इसे भीड़ से अलग बनाते हैं.
मैपल्स पिन (Mappls Pin)
Mappls का Pin फीचर खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है. ट्रैफिक के अलावा भारत में एक बड़ी दिक्कत एड्रेस सिस्टम की भी है. सरकारी दफ्तरों, बिजनेस या अपार्टमेंट जैसी इमारतों को पहचानना तो आसान होता है, लेकिन कई जगहों का कोई पक्का पता ही नहीं होता. देश में बोली जाने वाली अलग-अलग भाषाएं और बोलियां इस परेशानी को और बढ़ा देती हैं. कई बार लोग एक ही पते को अलग-अलग तरीके से समझ लेते हैं. गूगल मैप्स ने इस समस्या को हल करने के लिए लोकल भाषाओं का सपोर्ट जोड़ा है, लेकिन फिर भी कई बार सही एड्रेस ढूंढना मुश्किल हो जाता है.
3D जंक्शन व्यू (3D Junction View)
Mappls ने मुश्किल रास्तों पर नेविगेशन को आसान बना दिया है. रीयल-टाइम ट्रैफिक दिखाने में भले ही Google Maps बेहतर हो, लेकिन कई बार यूजर्स कन्फ्यूज हो जाते हैं कि फ्लाईओवर से जाएं या नीचे वाली सड़क से. ऐसे में Mappls मददगार साबित होता है. ये देसी ऐप जटिल फ्लाईओवर, चौराहों और सड़क के एग्जिट-एंट्री पॉइंट्स को 3D व्यू में दिखाता है, जिससे ड्राइवर को गलत मोड़ लेने या रास्ता भटकने से बचने में आसानी होती है.
रोड अलर्ट्स (Road Alerts)
एक और जगह है जहां Mappls, Google Maps से आगे निकल जाता है, वो है रोड अलर्ट्स. दोनों ही ऐप्स सड़क पर होने वाली घटनाएं जैसे एक्सीडेंट या रोड बंद होने की जानकारी देते हैं, लेकिन Mappls में इससे भी ज्यादा डिटेल्स मिलती हैं. जैसे स्पीड ब्रेकर, गड्ढे और स्पीड कैमरों की लोकेशन. ये सारी चीजें भारतीय सड़कों पर आम हैं, इसलिए ड्राइविंग के दौरान काफी काम आती हैं.
FAQ
क्या Mappls एक भारतीय कंपनी है?
हां, Mappls एक भारतीय कंपनी है, जिसे C.E. Info Systems (MapmyIndia) ने बनाया है। इसे एक ‘स्वदेशी’ मैप सर्विस माना जाता है.
क्या Mappls इस्तेमाल करने के लिए फ्री है?
हां, Mappls पूरी तरह फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इसे वेब (mappls.com), ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या Mappls ऐप सेफ है?
हां, Mappls ऐप को इस्तेमाल करना आम तौर पर सेफ माना जाता है, खासकर भारत के यूजर्स के लिए. इसकी वजह है कि कंपनी डेटा को भारत में ही साफे रखती है और सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम करती है.
यह भी पढ़ें: Arattai का वो एक फीचर, जिसका WhatsApp यूजर्स अभी तक कर रहे इंतजार, फायदे जानकर आप भी कहेंगे- ‘वाह’

