Covid Protection Gadgets: एक बार फिर भारत में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. हाल ही में कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में स्थिति खराब होने से पहले ही अगर आप अपने घर में कुछ बेसिक तैयारियां कर लें तो आपके लिए बेहतर होगा, ताकि आप और आपका परिवार इस महामारी से बच सके. आज इस आर्टिकल में आपको हम कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप का परिवार कोरोना जैसी बीमारी से सुरक्षित रह सके.
ऑटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर
पिछली बार जब कोरोना ने तहलका मचाया था तब हर घर में हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन जैसे ही कोरोना का खतरा कम हो गया. वैसे ही लोगों ने हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल भी बंद कर दिया. ऐसे में एक बार फिर कोरोना के केस मिलने लगे हैं. इसलिए घर में एक ऑटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर रखना समझदारी भरा काम होगा. इस ऑटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर को घर के मेन गेट पर लगा देने से बाहर से घर पर आने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर ही अंदर घुसेंगे.
UV-C स्टरलाइजेशन बॉक्स
घर में UV-C स्टरलाइजेशन बॉक्स एक स्मार्ट गैजेट है. इसमें लगा UV-C लाइट बाहर से घर में आए बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करने में मदद करता है. इस डिवाइस के जरिए आप बाहर से आने के बाद अपना मोबाइल, वॉलेट, चाबी और पैसे को कुछ ही सेकेंड्स में सैनिटाइज कर सकते हैं. ऐसे में इस डिवाइस को घर में लगाना समझदारी वाला काम हो सकता है.
नॉन-कॉन्टैक्ट थर्मामीटर
नॉन-कॉन्टैक्ट थर्मामीटर तो हर घर में होना ही चाहिए. नॉन-कॉन्टैक्ट थर्मामीटर बड़े ही काम ही चीज होती है. अगर घर में कोई भी सदस्य बीमार पड़ जाए तो आप उसकी बॉडी को छूए बिना ही बॉडी टेंपरेचर को माप सकते हैं. ऐसे में कोरोना का सबसे आम लक्षण है बुखार. अगर यह डिवाइस घर पर रहेगा तो आप आसानी से दूर से ही घर के मेंबर्स की बॉडी टेंपरेचर को जान सकते हैं.
HEPA फिल्टर एयर प्यूरीफायर
HEPA फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर घर में रखना अच्छा है. क्योंकि, हवा के जरिए भी कोरोना के फैलने का डर रहता है. ऐसे में घर में अगर ये HEPA फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर लगा रहेगा, तो यह हवा को शुद्ध और साफ कर देगा. यानी कि हवा में मौजूद वायरस, धूल, एलर्जी और बैक्टीरिया फैलाने वाले कणों को सोंख लेने में कामगार होता है.
डोर ओपनर रिंग
डोर ओपनर रिंग को आप अपने साथ कहीं भी लेकर घूम सकते हैं. यह बड़े ही काम का गैजट है. इस गैजेट को साथ में रखने पर अगर आप कहीं भी बाहर जाते हैं तो दरवाजों को खोलने के लिए आपको हैंडल छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इतना ही नहीं, ATM, लिफ्ट या फिर किसी भी पब्लिक जगहों के सतहों को छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, पब्लिक जगहों को छूने के बाद उसी हाथ से जब हम अपने चेहरे को छु लेते हैं तो संक्रमण फैलने का का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में इस गैजेट से आप संक्रमण फैलने वाले जगहों को छूने से बच सकते हैं.