5G Report India: भारत में 5G नेटवर्क की दौड़ तेजी से गर्मा रही है. जहां उपलब्धता के मामले में जियो और एयरटेल लगभग बराबरी पर हैं, वहीं असली खेल यूजेज यानी इस्तेमाल में है. यहां रिलायंस जियो ने एयरटेल को बहुत पीछे छोड़ दिया है.ओपनसिग्नल की ताजा रिपोर्ट बताती है कि जियो के ग्राहक 5G पर सबसे ज्यादा समय बिताते हैं, जबकि एयरटेल यूजर्स अक्सर 4G पर ही अटके रहते हैं.
जियो बनाम एयरटेल: आंकड़े बताते हैं सच्चाई
- एयरटेल की 5G उपलब्धता : 66.6%
- एयरटेल का Time on 5G : 28%
- जियो की 5G उपलब्धता : 68.1%
- जियो का Time on 5G : 67.3%
स्पष्ट है कि जियो यूजर्स जब 5G से जुड़ते हैं, तो लंबे समय तक उसी पर टिके रहते हैं.
टेक्नोलॉजी का फर्क : SA बनाम NSA
- एयरटेल ने अपनाया है NSA (Non-Standalone) मॉडल, जिसमें 4G कोर पर ही 5G चलता है
- जियो ने लगाया है SA (Standalone) नेटवर्क, जो पूरी तरह 5G इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है
यही वजह है कि एयरटेल यूजर्स को अक्सर 5G लोगो दिखता है, लेकिन डेटा असल में 4G पर चलता है.
700 MHz स्पेक्ट्रम का कमाल
जियो ने 700 MHz स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया है, जिससे इंडोर कवरेज बेहद मजबूत हो गया है. इसका मतलब है कि घर या ऑफिस के अंदर भी जियो यूजर्स को लगातार 5G अनुभव मिलता है.
वोडाफोन आइडिया की हालत
वोडाफोन आइडिया अभी 5G की शुरुआती स्टेज में है.
- 5G उपलब्धता : 32.5%
- Time on 5G : 9.7%
जाहिर है कि यह आंकड़े जियो और एयरटेल से बहुत पीछे हैं.
भविष्य की तस्वीर
जियो की आक्रामक 5G रणनीति और SA नेटवर्क तैनाती ने इसे भारत का असली 5G लीडर बना दिया है. एयरटेल को NSA से SA की ओर बढ़ना होगा, वरना यूजर्स का अनुभव हमेशा पिछड़ा हुआ ही रहेगा.
यह भी पढ़ें: जियो का सबसे सस्ता 5G रिचार्ज प्लान, कीमत 200 से कम, फायदे भर-भर के
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: 1.5 GB डेली डेटा प्लान का बड़ा मुकाबला

