14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल पर Google Doodle का बदला अंदाज, गोल्ड–सिल्वर थीम में मना रहा 2026 का जश्न

गूगल भी क्रिएटिव अंदाज में अपने Google Doodle के जरिए नये साल 2026 का जश्न मना रहा है. आज का डुडल गोल्डन और सिल्वर थीम में सजा हुआ है, जिसमें कैंडी और रंग-बिरंगे कंफेटी दिख रहे हैं.

Google Doodle: साल 2025 खत्म होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं और कुछ घंटों बाद नया साल का आगाज हो जाएगा. दुनियाभर के लोग नये साल का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में इसमें Google कैसे पीछे रहे. गूगल भी आज अपने Google Doodle के जरिए अलग अंदाज में साल 2025 को विदाई देते हुए नये साल 2026 का स्वागत कर रहा है. आज के डूडल में चमकदार गोल्डन रंग, फॉइल जैसे “2026” और बीच में रखी कैंडी नये साल की खुशियों, मिठास और सेलिब्रेशन को खास तरह से दिखा रही है.

क्या दिख रहा आज के गूगल डूडल में?

आज के Google Doodle में गूगल क्रिएटिव अंदाज में साल 2025 को अलविदा कहते हुए नये साल का स्वागत कर रहा है. आज का डुडल काफी रंगीन और जश्न से भरा है. डुडल में “Google” को सुनहरे, चमकदार अक्षरों में डिजाइन किया गया है. वहीं, Google के बीच में सिल्वर फॉइल जैसे गुब्बारों की स्टाइल में “2025” बना हुआ है और उसके ठीक नीचे एक कैंडी बनी हुई है, जिसके ओपन होते ही “2025” नये साल “2026” में बदल जा रहा है. साथ ही चारों ओर रंग-बिरंगे कंफेटी उड़ रहे हैं और छोटे सितारे पूरे डूडल को पार्टी जैसा माहौल दे रही है.

आज का डुडल क्यों खास है?

आज का गूगल डूडल इसलिए खास है, क्योंकि यह सिर्फ नये साल 2026 की शुरुआत का जश्न नहीं मना रहा, बल्कि उम्मीद, खुशी और नई शुरुआत का एक खूबसूरत संदेश भी दे रहा है. सुनहरे रंगों में सजा “Google”, सिल्वर फॉइल स्टाइल में उभरा “2026” और रंग-बिरंगे कंफेटी, ये सभी मिलकर यह दिखाते हैं कि नया साल पॉजिटिव एनर्जी और एक नयी शुरुआत के साथ आया है. सिंपल लेकिन एलिगेंट डिजाइन के जरिए गूगल ने एक बार फिर साबित किया है, कि छोटे-से विज़ुअल के जरिए भी बड़ा और पॉजिटिव मैसेज दिया जा सकता है.

गूगल डूडल की परंपरा

गूगल अपने डूडल्स के जरिए हर खास मौके को यादगार बनाता है, चाहे फेस्टिवल्स हों, ऐतिहासिक दिन या नये साल की शुरुआत. नये साल का डूडल लोगों को यह याद दिलाता है कि हर साल एक नया अवसर लेकर आता है.

यह भी पढ़ें: Google Maps में आया Gemini AI, अब बस बोलने पर तुरंत मिलेगी रास्ते और आसपास की पूरी जानकारी

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel