21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

349 रुपये में Jio दे रहा Free 2TB Google One Storage, जानिए क्लेम करने का तरीका

Jio Free 2TB Google One Storage Offer: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स को 349 रुपये वाले प्लान में फ्री Google Gemini AI Pro के साथ-साथ 2TB गूगल वन स्टोरेज का फायदा दे रही है. जानिए फ्री स्टोरेज क्लेम करने का तरीका.

Jio Free 2TB Google One Storage Offer: अगर आप भी अपने फोन के स्टोरेज के फुल होने की दिक्कत से परेशान हैं, तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स को 2TB गूगल स्टोरेज फ्री दे रही है. जी हां, वो भी सिर्फ 349 रुपये में. दरअसल, Jio अपने 349 रुपये के प्लान में कॉलिंग-डेटा से लेकर Google Gemini AI Pro के साथ और भी कई सारे बेनिफिट्स दे रही है. आइए जानते हैं डिटेल्स में कि 349 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या बेनिफिट्स मिल रहे हैं और 2TB फ्री स्टोरेज कैसे क्लेम कर सकते हैं.

क्या है जियो का 349 रुपये वाला प्लान?

रिलायंस जियो का 349 रुपये वाला प्लान मंथली प्लान है. इसमें कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी यूजर्स को ऑफर कर रही है. इस दौरान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS और रोजाना 2GB डेटा का फायदा मिलता है. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं, तो आपको अनलिमिटेड डेटा का भी फायदा मिलेगा.

Image 181
जियो का 349 रुपये वाला प्लान

349 रुपये में और क्या बेनिफिट्स मिल रहे हैं?

कॉलिंग-डेटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को 18 महीनों के लिए Google Gemini AI Pro ऑफर मिल रहा है. इसके साथ ही 3 महीने के लिए JioHotstar का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन, नया कनेक्शन लेने पर 2 महीने के लिए JioHome कनेक्शन का फ्री ट्रायल, JioGold पर 1% एक्स्ट्रा बोनस, फ्री JioTV और 50GB JioAICloud का फ्री एक्सेस का फायदा मिलेगा.

कैसे मिलेगा 2TB गूगल क्लाउड स्टोरेज का फायदा?

रिलायंस जियो ने Google के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत जियो अपने यूजर्स को फ्री में गूगल के कई सारे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दे रहा है. इसमें Google Gemini AI Pro से लेकर 2TB Google One Cloud Storage, Veo 3.1, NotebookLM, Google Workspace और Nano Banana शामिल हैं.

Image 178
फ्री गूगल जेमिनी एआई प्रो ऑफर

कैसे क्लेम कर सकते हैं फ्री स्टोरेज?

यूजर्स 2TB फ्री गूगल क्लाउड स्टोरेज क्लेम MyJio ऐप के जरिए कर सकते हैं. इसके लिए पहले यूजर्स को 349 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करना होगा. इसके बाद MyJio ऐप में जियो नंबर से लॉगिन करना होगा. ध्यान रहे कि, जियो सिम आपके फोन में ही इन्सर्ट हो. ऐप में लॉगिन करते ही होम पेज पर ही गूगल स्टोरेज क्लेम करने का ऑप्शन आ जाएगा. ऑप्शन पर क्लिक कर अपना Gmail ID कन्फर्म कर दें. कन्फर्म करते ही आपके Gmail में 2TB फ्री स्टोरेज एड हो जाएगा. अगर आपके MyJio अकाउंट में आपका Gmail लिंक नहीं है, तो आपको पहले अपना जीमेल लिंक करना होगा.

Image 180
2टीबी गूगल स्टोरेज क्लेम ऑफर

यह भी पढ़ें: Jio Happy New Year Gift: नये साल पर मुकेश अंबानी का बड़ा तोहफा, फायदे जान झूम उठेंगे आप

यह भी पढ़ें: Jio के ये 3 तीन प्लान्स हैं बेहद खास, सस्ते में मिलती है लंबी वैलिडिटी और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel