Jio New Recharge Plan: जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया किफायती JioHotstar प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹100 रखी गई है. यह प्लान खासतौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन 18 के लिए लॉन्च किया गया है, जिससे यूजर्स पूरे 90 दिनों तक सभी मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं. इस प्लान के जरिए ग्राहक रिलायंस जियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर IPL मैचों के साथ-साथ JioHotstar के वेब सीरीज, शोज और फिल्मों का भी मजा ले सकते हैं. किफायती दाम में शानदार एंटरटेनमेंट के लिए यह प्लान बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. आइये विस्तार से जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में…
जियो का ₹100 वाला प्लान
Jio ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास ऑफर पेश किया है. सिर्फ ₹100 के रिचार्ज पर यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे वे एक्सक्लूसिव शो, मूवीज और IPL 2025 समेत लाइव स्पोर्ट्स का मजा ले सकेंगे. बता दें कि IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो चूका है, ऐसे में यह प्लान IPL फैंस के लिए किफायती साबित होता है.
इस प्लान में 5GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलेगा, जिसे स्ट्रीमिंग या ब्राउज़िंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, यह प्लान वॉइस कॉलिंग और SMS सेवाओं के साथ नहीं आता है. जो यूजर्स इन सुविधाओं की जरूरत महसूस करते हैं, वे इसे बेस प्लान के साथ जोड़कर उपयोग कर सकते हैं. यदि आपके पास वर्तमान में एक मासिक प्लान है, तो JioHotstar सब्सक्रिप्शन को दूसरे और तीसरे महीने तक जारी रखने के लिए आपको अपने नंबर को मौजूदा पैक की समाप्ति से 48 घंटे पहले रिचार्ज करना होगा.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जियो के इन प्लान्स में भी मिलता है JioHotstar सब्सक्रिप्शन
Jio के ₹100 प्लान के अलावा, कंपनी कई अन्य रिचार्ज विकल्प भी पेश करती है, जिनमें ₹299, ₹349, ₹899 और ₹999 के प्लान शामिल हैं. ये सभी प्लान्स 90 दिनों के लिए मुफ्त JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. Jio की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ₹299 और ₹349 वाले प्लान 28 दिनों की वैधता प्रदान करते हैं. इन प्लान्स में 100 फ्री SMS, प्रतिदिन 1.5GB और 2GB डेटा, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. खास बात यह है कि ₹349 प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है.
यह भी पढ़े: JIO 5G के बाद 6G और AI में भी गाड़ेगा झंडे, फाइल किये 4 हजार से ज्यादा पेटेंट