भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रिलायंस जियो ने ‘जियो एआई क्लासरूम’ नामक एक फ्री फाउंडेशन कोर्स लॉन्च किया है. यह कोर्स इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन अवसर पर पेश किया गया, जो मुकेश अंबानी के ‘AI फॉर एवरीवन’ विजन को साकार करता है.
क्या है जियो एआई क्लासरूम कोर्स?
यह चार हफ्तों का ऑनलाइन फ्री कोर्स है जो एआई की मूलभूत समझ और टूल्स पर आधारित है.
कोर्स को पर्सनल कंप्यूटर, डेस्कटॉप या लैपटॉप से एक्सेस किया जा सकता है.
मोबाइल पर यह कोर्स उपलब्ध नहीं है.
जियोपीसी यूजर्स को मिलेगा विशेष लाभ
जियोपीसी से कोर्स करने वालों को जियो इंस्टीट्यूट की ओर से प्रमाणपत्र मिलेगा.
अन्य डिवाइस यूजर्स को कोर्स कंप्लीशन बैज प्रदान किया जाएगा.
जियोपीसीयूजर्स को एडवांस एआई टूल्स तक एक्सेस भी मिलेगा.
कोर्स में क्या सीखेंगे छात्र?
एआई के फंडामेंटल कॉन्सेप्ट्स
डेटा ऑर्गेनाइजशन और स्टडी मैनेजमेंट
डिजाइन, स्टोरीटेलिंग और प्रेजेंटेशन निर्माण
समस्याओं के समाधान में एआई का उपयोग
कंपनी का विजन
रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, हम तकनीक को सशक्तिकरण का माध्यम मानते हैं. यह कोर्स स्कूली बच्चों को एआई से परिचित कराएगा और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगा.
कोर्स एक्सेस कैसे करें?
कोर्स को www.jio.com/ai-classroom पर जाकर एक्सेस किया जा सकता है
जियोपीसीयूजर्स होम स्क्रीन पर डेस्कटॉप शॉर्टकट के माध्यम से सीधे कोर्स तक पहुंच सकते हैं.
क्या जियो एआई क्लासरूम कोर्स मोबाइल पर किया जा सकता है?
नहीं, यह कोर्स केवल पर्सनल कंप्यूटर, डेस्कटॉप या लैपटॉप पर ही एक्सेस किया जा सकता है. मोबाइल डिवाइस पर यह कोर्स काम नहीं करेगा.
क्या सभी कोर्स करने वालों को सर्टिफिकेट मिलेगा?
केवल जियोपीसी का उपयोग कर कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागियों को जियो इंस्टीट्यूट की ओर से प्रमाणपत्र मिलेगा. अन्य डिवाइस यूजर्स को कंप्लीशन बैज प्रदान किया जाएगा.
कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाएगा?
कोर्स में एआई के फंडामेंटल कॉन्सेप्ट्स, एआई टूल्स का उपयोग, डेटा ऑर्गेनाइज़ेशन, डिज़ाइन और प्रेजेंटेशन निर्माण, तथा समस्याओं के समाधान में एआई का व्यावहारिक उपयोग सिखाया जाएगा.
जियो का नया फोन सिर्फ ₹799 में, लोकेशन ट्रैकिंग और कॉल कंट्रोल फीचर के साथ

