30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISRO SSLV-D3/EOS-08 Mission: स्वतंत्रता दिवस के दिन ISRO लॉन्च करेगा EOS-8 सैटेलाइट, मिलेगा आपदाओं का अलर्ट

ISRO SSLV-D3/EOS-08 Mission: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन ISRO, EOS-8 सैटेलाइट को लॉन्च करने वाला है. ऐसे में यह सैटेलाइट क्यों लॉन्च किया जा रहा है और इसे भविष्य में क्या फायदा होगा? इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़ लीजिए यह लेख.

ISRO SSLV-D3/EOS-08 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ISRO लेटेस्ट अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट यानी EOS-8 लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बात की जानकारी ISRO ने खुद अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए दिया है. EOS-8 सैटेलाइट की लॉन्चिंग इसी 15 अगस्त को होनी है. आगे बताया गया है कि EOS-8 सैटेलाइट को छोटे उपग्रह प्रक्षेपण वाहन SSLV-D3 से प्रक्षेपित किया जाएगा.

ऐसी संभावनाएं है कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से EOS-8 सैटेलाइट को प्रक्षेपित किया जा सकता है. ISRO इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग 15 अगस्त को भारतीय समय अनुसार 09:17 में किया जाना है.

EOS-08 सैटेलाइट में तीन पेलोड है मौजूद

EOS-8 सैटेलाइट की फीचर्स की बात करें तो इसमें तीन विशेष स्टेट-ऑफ-द-आर्ट पेलोड मौजूद हैं, जिसमें इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इंफ्रारेड पेलोड (EOIR), ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड (GNSS-R) और सिक यूवी डोजीमीटर (SiC UV Dosimeter) शामिल हैं. इन तीनों विशेष स्टेट-ऑफ-द-आर्ट पेलोड में EOIR दिन और रात में मिड और लॉन्ग वेव की इंफ्रारेड तस्वीरें लेने का काम करेगा. इसके अलावा GNSS-R पेलोड, समुद्र की सतह की हवा का विश्लेषण करने, मिट्टी की नमी का आकलन करने और बाढ़ का पता लगाने का काम करेगा. वहीं, SiC UV Dosimeter गगनयान मिशन में यूवी रेडिएशन की निगरानी करने का काम करेगा.

ISRO EOS-08 मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?

ISRO EOS-08 मिशन का मुख्य उद्देश्य एक माइक्रो सैटेलाइट की रूपरेखा बनाकर इसे तैयार करना है. इसके अलावा, इस मिशन का उद्देश्य माइक्रो सैटेलाइट बस के साथ मेल खाने वाले पेलोड बनाना है और भविष्य में संचालित होने वाले सैटेलाइट प्रोग्राम्स के लिए नए टेक्नोलॉजी को तैयार करना है.

Aditya-L1 Mission: आदित्य-एल1 ने कर दिया कमाल, पूरी कर ली सूर्य के हेलो ऑर्बिट की परिक्रमा

Gaganyaan Mission: अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे पीएम मोदी? ISRO प्रमुख सोमनाथ ने दिया चौंकाने वाला बयान

ISRO ने रचा इतिहास, मौसम की जानकारी देने वाली सैटेलाइट INSAT-3DS सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें