23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश में चला रहे हैं AC? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

अगर आप भी इस भारी बारिश में AC चला रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. वरना आपके एसी की लाइफ पर तो असर पड़ेगा ही लेकिन साथ में आपके पॉकेट पर भी इसका भारी असर दिखेगा. ऐसे में जरूरी है कि इस मौसम में एसी सावधानी से चलाएं.

Monsoon AC Usage: भारत के हर हिस्से में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. इस बारिश से गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन कुछ जगहों में उमस बढ़ गई है. ऐसे में बहुत से लोग उमस से बचने के लिए घर में AC चला रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस मौसम में AC चलाना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. दरअसल, इस मौसम में AC चलाने से आपके AC की लाइफ पर असर पड़ सकता है. क्योंकि, इस मौसम में बार-बार बिजली जाने व वोल्टेज अप-डाउन होते रहता है, जो आपके एसी को खराब कर सकता है. ऐसे में इस मौसम में एसी चलाने के दौरान कुछ बातों का ध्यान भी रखना जरूरी है.

बरसात में रगड़ कर AC चलाने से पहले हो जाएं सावधान, वरना सेहत के साथ मशीन को भी हो सकता है नुकसान

खराब हो सकता है कंप्रेसर

बारिश के साथ तेज हवा चलने पर अक्सर बिजली चली जाती है. ऐसे में बिजली के आने-जाने पर AC के बार-बार ऑन-ऑफ होने से एसी के कंप्रेसर पर असर पड़ता है. जिससे कंप्रेसर खराब हो सकता है. जिसे ठीक करवाने के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. इसलिए तेज बारिश में एसी का इस्तेमाल करने से बचें.

AC का सर्किट हो सकता है खराब

तेज हवा और बारिश के चलते अक्सर बिजली का सप्लाई वोल्टेज अप-डाउन होते रहता है. ऐसे में AC का सर्किट इस वोल्टेज अप-डाउन को झेल नहीं पाता और खराब हो जाता है. इसलिए बारिश के समय एसी का इस्तेमाल करने से बचें.

इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है पानी

अगर AC का आउटडोर यूनिट खुली जगह पर है तो बारिश का पानी उसके इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है. जिससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा हो जाता है. इसके अलावा पंखे और अन्य पार्ट्स जाम भी हो सकते हैं. ऐसे में अगर बारिश में यूनिट पूरी तरह भीग गई है तो फिर एसी न ही चलाएं.

क्या इस मौसम में AC बिल्कुल नहीं चलाना चाहिए?

कई लोगों के दिमाग में ये सवाल होगा कि क्या इस मौसम में एसी चलाना चाहिए या नहीं? आपको बता दें कि, इस मौसम में आप एसी चला सकते हैं. लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए. जैसे कि-

  • घर पर एसी के लिए एक अच्छा स्टेबलाइजर लगा होना जरूरी है ताकि वोल्टेज अप-डाउन का असर आपके एसी पर न पड़ें.
  • बार-बार बिजली जा रही है, तो एसी चलाने से बचें.
  • अगर आउटडोर यूनिट बाहर खुले में है और बारिश में भीग गई है, तो एसी न चलाएं. बारिश के समय में यूनिट के ऊपर शेड लगा दें ताकि यूनिट में पानी न जा सके.

मॉनसून में प्यारा AC कहीं लगा न दे आपकी क्लास, सेहत के साथ खेलवाड़ करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

आधा भारत नहीं जानता AC में Star का मतलब? जान जाएंगे तो कभी नहीं करेंगे ये गलती

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub