Monsoon AC Usage: भारत के हर हिस्से में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. इस बारिश से गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन कुछ जगहों में उमस बढ़ गई है. ऐसे में बहुत से लोग उमस से बचने के लिए घर में AC चला रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस मौसम में AC चलाना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. दरअसल, इस मौसम में AC चलाने से आपके AC की लाइफ पर असर पड़ सकता है. क्योंकि, इस मौसम में बार-बार बिजली जाने व वोल्टेज अप-डाउन होते रहता है, जो आपके एसी को खराब कर सकता है. ऐसे में इस मौसम में एसी चलाने के दौरान कुछ बातों का ध्यान भी रखना जरूरी है.
बरसात में रगड़ कर AC चलाने से पहले हो जाएं सावधान, वरना सेहत के साथ मशीन को भी हो सकता है नुकसान
खराब हो सकता है कंप्रेसर
बारिश के साथ तेज हवा चलने पर अक्सर बिजली चली जाती है. ऐसे में बिजली के आने-जाने पर AC के बार-बार ऑन-ऑफ होने से एसी के कंप्रेसर पर असर पड़ता है. जिससे कंप्रेसर खराब हो सकता है. जिसे ठीक करवाने के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. इसलिए तेज बारिश में एसी का इस्तेमाल करने से बचें.
AC का सर्किट हो सकता है खराब
तेज हवा और बारिश के चलते अक्सर बिजली का सप्लाई वोल्टेज अप-डाउन होते रहता है. ऐसे में AC का सर्किट इस वोल्टेज अप-डाउन को झेल नहीं पाता और खराब हो जाता है. इसलिए बारिश के समय एसी का इस्तेमाल करने से बचें.
इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है पानी
अगर AC का आउटडोर यूनिट खुली जगह पर है तो बारिश का पानी उसके इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है. जिससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा हो जाता है. इसके अलावा पंखे और अन्य पार्ट्स जाम भी हो सकते हैं. ऐसे में अगर बारिश में यूनिट पूरी तरह भीग गई है तो फिर एसी न ही चलाएं.
क्या इस मौसम में AC बिल्कुल नहीं चलाना चाहिए?
कई लोगों के दिमाग में ये सवाल होगा कि क्या इस मौसम में एसी चलाना चाहिए या नहीं? आपको बता दें कि, इस मौसम में आप एसी चला सकते हैं. लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए. जैसे कि-
- घर पर एसी के लिए एक अच्छा स्टेबलाइजर लगा होना जरूरी है ताकि वोल्टेज अप-डाउन का असर आपके एसी पर न पड़ें.
- बार-बार बिजली जा रही है, तो एसी चलाने से बचें.
- अगर आउटडोर यूनिट बाहर खुले में है और बारिश में भीग गई है, तो एसी न चलाएं. बारिश के समय में यूनिट के ऊपर शेड लगा दें ताकि यूनिट में पानी न जा सके.
आधा भारत नहीं जानता AC में Star का मतलब? जान जाएंगे तो कभी नहीं करेंगे ये गलती