AC Mistakes in Monsoon: भारत के कई इलाकों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. लाखों लोग घर के भीतर ठंडक और उमस को दूर रखने के लिए एयर कंडीशनर का सहारा लेते हैं. हालांकि, बरसात के मौसम में एसी का उपयोग करने का तरीका सामान्य दिनों से थोड़ा अलग होता है. तेज बारिश के दौरान एसी के इस्तेमाल से जुड़े कई खतरे होते हैं जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.
भारत में मॉनसून के समय हवा में नमी काफी बढ़ जाती है और अगर एसी को इन परिस्थितियों के अनुसार ठीक से नहीं चलाया गया तो इससे कई दिक्कतें हो सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी समस्याओं के बारे में बताने जा रहें जिन्हें आप बरसात के मौसम में AC चालने से पहले ध्यान में रख सकते हैं. अगर आप भी मानसून में एयर कंडीशनर चला रहे हैं तो इन पांच जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Dry Mode का इस्तेमाल करें
मानसून के दौरान हवा में नमी बढ़ जाती है. इस अतिरिक्त नमी को हटाने के लिए एसी को अधिक मेहनत करनी पड़ती है जिससे AC पर लोड बढ़ जाता है. ऐसे में “Dry Mode” का उपयोग करना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है क्योंकि यह नमी को कम करता है और कमरे को जरूरत से ज्यादा ठंडक नहीं होने देता है.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में प्यारा AC कहीं लगा न दे आपकी क्लास, सेहत के साथ खेलवाड़ करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
AC के अंदर पनप सकती है फंगस
अधिक नमी के कारण एसी के फिल्टर और डक्ट में पानी जमा हो सकता है. यदि इन्हें नियमित रूप से साफ न किया जाए तो इनमें फंगस और दुर्गंध पैदा हो सकती है जिससे खांसी, छींक और सांस से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. एयर क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने और एसी को हर 10 से 15 दिनों में फिल्टर की सफाई जरूर कर लें.
बारिश के कारण बाहरी यूनिट पर दबाव
बारिश का असर स्प्लिट एसी की बाहरी यूनिट पर पड़ सकता है खासकर जब वह खुले में लगी हो. बारिश का पानी, कीचड़ और जाम नालियों की वजह से यूनिट में जंग लगने या उसके पुर्जों के खराब होने का खतरा रहता है. ऐसे में अगर आपकी आउटडोर यूनिट खुले स्थान पर है तो उसे किसी छायादार या ढके हुए स्थान पर रखें और तेज बारिश के बाद उसकी अच्छी तरह जांच करना न भूलें.
वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें
मानसून के दौरान बिजली की कटौती और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव एक आम समस्या है. ऐसे में यदि AC को वोल्टेज स्टेबलाइजर या सर्ज प्रोटेक्टर से नहीं जोड़ा गया है तो अचानक बिजली आने-जाने से उसके मेंन पार्ट्स खराब हो सकते हैं. इसलिए एसी की सुरक्षा और उसकी लंबी उम्र के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर का उपयोग करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: कमरे में फैली उमस की हेकड़ी निकाल देगा यह डिवाइस, मिनटों में चिपचिपी गर्मी से दिलाएगा छुटकारा