16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए नवेले iQOO 15 को भी टक्कर देते हैं ये 5 फोन, एक में तो मिलती है 7000mAh की तगड़ी बैटरी

iQOO 15 Alternatives: iQOO 15 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है. इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है. फोन के पीछे तीन 50MP के कैमरे दिए गए हैं, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. हालांकि यह जिस कीमत पर लॉन्च हुआ है उस रेंज में मार्केट में कई और दमदार फोन भी मौजूद हैं. आइए लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

iQOO 15 Alternatives: iQOO 15 कल यानी 26 नवंबर को भारत में लॉन्च हो गया है. बात करें इसके परफॉर्मेंस और कैमरा कि तो इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले काफी अपग्रेड देखने को मिले हैं. लेकिन अगर आप इसी तरह के फीचर्स और लगभग इसी कीमत में कोई दूसरा फोन ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए एक लिस्ट तैयार कर के लाए हैं. आइए इनपर एक नजर डालते हैं.

OnePlus 15

OnePlus 15 इसी महीने 13 तारीख को लॉन्च हुआ था. यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको पीछे की तरफ ट्रिपल 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है और पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Oppo Find X9

Oppo Find X9 में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन दी गई है. फोन में पीछे की तरफ 50MP के तीन कैमरे और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें Dimensity 9500 प्रोसेसर लगा है और इसे पावर देने के लिए 7025mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Realme GT 8 Pro

नया Realme GT 8 Pro पिछे 50MP + 200MP + 50MP का कैमरा सेटअप लेकर आता है. इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है और फोन में 7000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

Samsung Galaxy S25

Samsung Galaxy S25 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है और इसमें 4000 mAh की बैटरी मिलती है. फोन में 6.2 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. कैमरा की बात करें तो इसके पीछे 50MP + 10MP + 12MP दिया गया है.

Xiaomi 15

Xiaomi 15 में पीछे की ओर तीन 50MP के कैमरे मिलते हैं और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5240 mAh की बैटरी है और इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगाया गया है. इसका 6.36-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले 68 बिलियन कलर्स दिखाने की क्षमता रखता है.

यह भी पढ़ें: 30 हजार रुपये सस्ता हुआ Nothing का यह फोन, Black Friday Sale में औंधे मुंह गिरे दाम

यह भी पढ़ें: Black Friday Sale में मची लूट, धड़ल्ले से गिरी Galaxy S24 Ultra की कीमत, फटाफट चेक करिए ऑफर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel