10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹12,900 सस्ता हुआ iPhone 17 Pro, जानें Amazon-Flipkart नहीं, यहां है ऑफर

iPhone 17 Pro Offer: विजय सेल्स ऐप्पल डेज़ सेल में आईफोन 17 प्रो पर ₹12,900 तक की बचत. बैंक ऑफर और एक्सचेंज से कीमत और कम. जानें पूरी डील और स्पेसिफिकेशंस

iPhone 17 Pro Offer: प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. विजय सेल्स ने अपने Apple Days Sale को 8 जनवरी तक बढ़ा दिया है और इस दौरान iPhone 17 Pro पर ऐसा ऑफर दिया है जो शायद ही पहले कभी देखा गया हो.लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद इस फ्लैगशिप मॉडल पर सीधी कीमत में कटौती और बैंक ऑफर मिलाकर कुल ₹12,900 तक की बचत हो रही है. नए iPhone पर इतनी बड़ी छूट मिलना बेहद दुर्लभ है, यही वजह है कि यह डील टेक प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

कीमत में सीधा कट

iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत भारत में ₹1,34,900 रखी गई थी. लेकिन Apple Days Sale के दौरान विजय सेल्स ने इसे घटाकर ₹1,26,990 कर दिया है. यानी बिना किसी एक्सचेंज या शर्त के ₹7,910 की सीधी बचत.

बैंक ऑफर से और फायदा

ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को EMI ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त ₹5,000 की छूट मिल रही है. दोनों ऑफर मिलाकर कुल बचत करीब ₹12,900 तक पहुंच जाती है, जो इसे लॉन्च प्राइस से कहीं ज्यादा आकर्षक बना देती है.

दमदार स्पेसिफिकेशंस

iPhone 17 Pro में 6.3-इंच का LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसमें Apple का नया A19 Pro चिपसेट और 6-कोर GPU मौजूद है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को बेहद स्मूद बनाता है.

कैमरा और डिजाइन

फोन में तीन 48MP सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें वाइड, अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोपटेलीफोटो लेंस शामिल हैं.4x ऑप्टिकल जूम और 18MP फ्रंट कैमरा इसे फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. नया Liquid Glass डिजाइन इसे और प्रीमियम लुक देता है.

बैटरी और कलर ऑप्शंस

3998 mAh बैटरी MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह मॉडल सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जो यूजर्स को स्टाइलिश विकल्प देता है.

यह भी पढ़ें: क्या iPhone 17 बन गया iPhone 18 की राह का रोड़ा? या वजह कुछ और!

यह भी पढ़ें: iPhone 16 क्यों बना भारत का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन? जानें 5 बड़े कारण

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel