PF Balance Check: क्या आप भी कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य हैं और आपको अपना PF बैलेंस चेक करने में परेशानी होती है? अगर हां, तो फिर ये खबर आपके लिए है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने आपके इस समस्या का हल निकाल दिया है. अब आपको अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए लंबे प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा. अब आप आराम से एक मिस्ड कॉल या एक MSG के जरिए अपना बैलेंस का पता कर सकते हैं. EPFO की यह सर्विस फ्री है और आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. EPFO की इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए UAN अकाउंट से आपका आधार-पैन या बैंक अकाउंट में से कोई एक लिंक होना चाहिए. अगर आपका आधार-पैन पहले से लिंक है तो फिर आराम से एक मिस्ड कॉल के जरिए अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. चलिए डिटेल्स में जानते हैं इस पूरे प्रोसेस के बारे में.
यह भी पढ़ें: How To Check Aadhaar Use Misuse: आपकी Aadhaar ID का कहीं कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल? UIDAI से ऐसे करें चेक
मिस्ड कॉल से चेक होगा PF बैलेंस
मिस्ड कॉल के जरिए अपना PF बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर कॉल करें. यह कॉल दो रिंग के बाद खुद ही कट जाएगी. कॉल कटने के कुछ सेकेंड्स के अंदर ही आपको आपके नंबर पर एक SMS आएगा. जिसमें आपके PF बैलेंस से लेकर लेटेस्ट कंट्रीब्यूशन की सारी जानकारी दी हुई होगी. खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
SMS से भी मिलेगी जानकारी
आप चाहे तो मिस्ड कॉल की जगह सीधे SMS सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए अआपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक SMS भेजना होगा. SMS में EPFOHO UAN व जिस भाषा में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिख कर भेजना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आप हिन्दी भाषा में सारी जानकारी चाहते हैं तो फिर आपको EPFOHO UAN HIN लिख कर 7738299899 नंबर पर SMS भेजना होगा. आपके SMS भेजते ही तुरंत आपको आपके PF बैलेंस और लेटेस्ट कंट्रीब्यूशन की सारी जानकारी मिल जाएगी.
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें