How to Fix Smart TV Slow Speed: आज के टाइम में Smart TV स्मार्टफोन की तरह एडवांस्ड फीचर्स के साथ आने लगे हैं. फोन की तरह स्मार्ट टीवी में भी आप इंटरनेट कनेक्ट कर OTT का मजा ले सकते हैं और साथ ही गेम भी खेल सकते हैं. हालांकि, टीवी कितना भी स्मार्ट हो कुछ समय बाद उसमें भी लैग, स्लो होने या फिर चलते-चलते ऐप्स के बंद हो जाने जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. वहीं, ऐसे में कई लोग ये समझ लेते हैं कि टीवी खराब हो गया है या फिर प्रोडक्ट ही अच्छा नहीं है, जबकि ये सारा कसूर तो टीवी के बैकग्राउंड में स्टोर हुए टेम्पररी डेटा यानी ‘कैशे’ (Cache) का होता है. ज्यादा कैशे जमा हो जाने के कारण टीवी का परफॉर्मेंस स्लो हो जाता है. ऐसे में स्मार्ट टीवी की परफॉर्मेंस को वापस ठीक करने के लिए कैशे को क्लियर करना जरूरी है. इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा और आपका टीवी पहले की तरह स्मूद चलने लगेगा.
क्यों स्लो हो जाता है टीवी?
कैश एक तरह का टेम्पररी स्टोरेज होता है. इस टेम्पररी स्टोरेज में आपके टीवी पर चल रही स्ट्रीमिंग ऐप्स, वेबसाइट और बैकग्राउंड में चलने वाले प्रोसेस अपने छोटे-छोटे फाइल्स को यहां स्टोर कर देती है, जिससे अगली बार जब टीवी ऑन हो तो ये सारे प्लेटफॉर्म्स जल्दी से लोड हो जाये. हालांकि, ज्यादा समय तक स्टोर रहने के कारण ये फाइलें ज्यादा जगह ले लेती हैं, जिससे टीवी की परफॉर्मेंस पर खराब असर पड़ता है. वहीं, दूसरा कारण ये भी है कि जब हम टीवी को सिर्फ रिमोट से ऑफ कर देते हैं, तो यह पूरी तरह से ऑफ होने की जगह स्टैंडबाय मोड में चला जाता है. ऐसे में सॉकेट में प्लग लगा रहने से टीवी के इंटरनल सर्किट में पावर सप्लाई होते रहती है और पुराना कैशे डेटा डिलीट होने की जगह स्टोर होने लगता है. ऐसे में भी टीवी की परफॉर्मेंस खराब हो जाती है.
कैशे क्लियर करने के लिए क्या करें?
स्मार्ट टीवी में स्टोर कैशे यानी टेम्पररी स्टोरेज को क्लियर करने के लिए आप कोल्ड बूट का तरीका अपना सकते हैं. कोल्ड बूट एक तरह से टीवी को रीस्टार्ट करना है, जिसमें यह कैशे को क्लियर कर टीवी के स्लो होने, ऐप्स के हैंग होने या क्रैश होने जैसे प्रॉब्लम को ठीक करता है. साथ ही कोल्ड बूट पावर को पूरी से कट कर टीवी के सिस्टम को रीसेट करता है, जिससे हैंग और स्लो जैसी दिक्कतें ठीक हो जाती हैं और परफॉर्मेंस स्मूथ हो जाता है.
कैसे करें कोल्ड बूट?
आपको इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, बस पहले रिमोट से टीवी को बंद कर मेन सॉकेट से टीवी के प्लग को निकाल कर उसे एक मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. एक मिनट के बाद टीवी के प्लग को वापस सॉकेट में लगाएं और ऑन करें. ऑन करते ही आपका टीवी पहले की तरह चलने लगेगा.
इस तरीके से भी कर सकते हैं कैशे क्लियर
आप चाहे तो रिमोर्ट के जरिए भी कैशे क्लियर कर सकते हैं. इसके लिए
- टीवी के सेटिंग्स में जाएं.
- Support पर क्लिक करें और Device Care सेलेक्ट करें.
- इसके बाद Manage Storage के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब यहां जिस ऐप का कैशे आप क्लियर करना चाहते हैं उसके View Details पर जाएं.
- इसके बाद Clear Cache पर क्लियर कर दें.
- इतना करते ही कैशे क्लियर हो जाएगा.
हालांकि, ये प्रोसेस हर टीवी में अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में आप Settings में जाकर Storage के ऑप्शन को ढूंढ कर ऐप सेलेक्ट करने पर आपको Clear Cache का ऑप्शन मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Smart TV की स्क्रीन को कैसे साफ करें? जान लें आसान और सेफ तरीका वरना हो जाएगा नुकसान
यह भी पढ़ें: Smart TV की पिक्चर क्वालिटी नहीं आ रही सही? बदल कर देखें ये 5 सेटिंग्स, मिलेगा थिएटर वाला झकास मजा

