PAN Card Name Correction Online: पैन कार्ड भी उतना ही जरूरी डॉक्यूमेंट है, जितना कि आधार कार्ड. पैन कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ इनकम टैक्स फाइल करने के लिए ही नहीं बल्कि, किसी भी सरकारी स्कीम में अप्लाई करने से लेकर बैंक अकाउंट ओपन कराने और कहीं भी प्रूफ के लिए किया जाता है. ऐसे में पैन कार्ड में आपके नाम में छोटी सी भी गलती आपके लिए भारी मुसीबत खड़ी कर सकती है. क्योंकि, न तो आप इसे प्रूफ की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे और न ही पैसों से जुड़ा कोई काम कर पाएंगे. ऐसे में जितनी जल्दी नाम को सुधार लिया जाए उतना अच्छा, वरना बाद में जरूरत के समय ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
हालांकि, पैन कार्ड में नाम सुधारने के लिए आपको किसी दफ्तर या किसी भी प्रज्ञा केंद्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आप ये काम खुद घर बैठे आसानी से मिनटों में कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस ऑनलाइन कुछ स्टेप्स को फॉलो कर जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे और निर्धारित फीस देनी होगी और आपका काम हो जाएगा.
क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे
नाम बदलने के लिए आपसे प्रूफ में कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे. जैसे कि
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/वोटर कार्ड/बिजली बिल/राशन कार्ड)
- बर्थ सर्टिफिकेट
- पुराना पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
कितनी लगेगी फीस?
भारत में रहने वालों के लिए फिजिकल PAN कार्ड के लिए GST सहित 107 से 110 रुपये लगते हैं, जबकि विदेश में रहने वालों के लिए 1020 रुपये लगते हैं.
वहीं, सिर्फ ई-पैन (ई-मेल) के लिए 66 रुपये से लेकर 101 रुपये तक की फीस लगती है.
क्या है ऑनलाइन प्रोसेस?
यहां ऑनलाइन सुधार के लिए ऑनलाइन प्रोसेस बताएं गए हैं, जिसे फॉलो कर आप आसानी से अपने पैन कार्ड में नाम बदल सकते हैं.
- सबसे पहले NSDL (Protean eGov) या UTIITSL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद Changes/Correction in PAN के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें मांगी गई जानकारी और दर्ज कर सबमिट कर दें.
- सबमिट करते ही एक 15 अंकों टोकन जेनरेट होगा, इसे कहीं अच्छे से नोट कर के रख लें.
- इसके बाद आप अपने नाम वाले बॉक्स को सेलेक्ट कर उसमें सही जानकारी दर्ज कर दें.
- अब आपसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे, उन्हें अपलोड कर दें.
- इसके बाद निर्धारित फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें.
- सबमिट करने के बाद Acknowledgement Slip मिलेगा, उसे डाउनलोड कर लें. इसके जरिए आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
ध्यान रहें: पैन कार्ड दो एजेंसियां जारी करती हैं, NSDL (अब Protean) और UTIITSL. ऐसे में अपने पैन कार्ड के पीछे एक बार जरूर कर लें, कि आपका पैन कार्ड किस एजेंसी का है. अगर NSDL है, तो फिर NSDL के ही वेबसाइट पर ही जाकर सुधार करना सही रहेगा. वहीं, UTIITSL है तो उसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
कितने दिन में अपडेट होता है पैन कार्ड?
पैन कार्ड अपडेट होने में कम से कम 15 से 20 दिन का समय लगता है. हालांकि, अगर आपका कोई डॉक्यूमेंट मिसिंग हुई या फिर आपने कोई जानकारी अधूरी दी है, तो फिर प्रोसेस में समय लग सकता है या फिर आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट भी किया जा सकता है. ऐसे में फॉर्म सबमिट करते समय मिले Acknowledgement Slip के जरिए आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चवेक या ट्रैक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: E-Passport: पुरानेवाले पासपोर्ट से कितना ‘E’ है नया ई-पासपोर्ट, जानिए फीस, फायदे और कैसे करें अप्लाई
यह भी पढ़ें: OTP नहीं मिल रहा? तुरंत बदलें RC और DL का मोबाइल नंबर, ये है आसान तरीका

