21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google का मतलब क्या है? क्या आपको पता है इसका फुल फॉर्म, जानें कहां से आया ये शब्द

Google के बारे में आज कौन नहीं जानता, हम रोज इसका नाम लेते, सुनते और इस्तेमाल करते हैं. पूरी दुनिया की जानकारी आपको यहां मिल जाती है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि गूगल का असली मतलब क्या है? और इसका फुल फॉर्म क्या होता है. आखिर ये शब्द आया कहां से? आइए आपको बताते हैं.

Google: आज जब भी हमें कुछ जानना होता है या किसी सवाल का जवाब ढूंढ़ना होता है तो सबसे पहले हमारे मन में आता है- ‘गूगल कर लेते हैं.’ इसके आने से जिंदगी काफी ज्यादा आसान बन गई है. आज 27 साल गुजरने के बाद, गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन तक सीमित नहीं है. अब ये Gmail, YouTube, Google Maps, Android और Google AI जैसी ढेरों सर्विसेज का एक बड़ा नेटवर्क बन चुका है, और इन सारी चीजों से अब हम काफी ज्यादा जुड़ भी चुके हैं.

गूगल के आने के इतने साल बाद भी, आज भी कई लोगों का इसका मतलब और फुल फॉर्म नहीं पता होता है. क्या आप जानते हैं? अगर नहीं तो आइए आज आपको बताते हैं. 

Google का मतलब क्या है?

गूगल को बनाते समय लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने इसका नाम BackRub था. बाद में इसे बदल कर Google कर दिया गया था. लेकिन इसके पीछे भी एक कहानी है. असल में ये नाम “Googol” शब्द से लिया गया है. जिसका मतलब होता है वह नंबर जिसमें 1 के बाद 100 शून्य (Zero) लगे हों. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1920 में अमेरिकी गणितज्ञ एडवर्ड कस्नर के 9 साल के भतीजे मिल्टन सिरोटा ने किया था. बच्चे ने सोचा कि इतना बड़ा नंबर एक मजेदार नाम का हकदार है.

जब लैरी पेज और उनकी टीम अपनी सर्च इंजन का नाम सोच रहे थे, तो किसी ने “Googol” सुझाया. लैरी ने डोमेन चेक किया, लेकिन टाइपिंग में गलती से “Google” लिख दिया गया. उन्हें ये नाम अच्छा लगा और फिर यही नाम फाइनल हो गया. इसका मतलब ये हुआ की दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजनों में से एक का नाम सिर्फ एक टाइपो (गलती से हुई स्पेलिंग) की वजह से पड़ गया.

Google का फुल फॉर्म क्या है?

गूगल का नाम तो आप रोज लेते, सुनते और इस्तेमाल करते ही होंगे, लेकिन इसका पूरा नाम शायद ही किसी को पता हो. अगर आप नहीं जानते तो बता दें, गूगल का फुल फॉर्म है- Global Organization of Oriented Group Language of Earth. इसी को छोटा करके हम सब Google कहते हैं.

यह भी पढ़ें: 27 साल का हुआ Google, जानें कैसे छोटे से गैराज से शुरू हुई इसकी कहानी, खास मौके पर देखें ये स्पेशल डूडल

यह भी पढ़ें: फोन Silent पर हो या चोरी हो जाए, Google Find My Device फीचर मिनटों में लगाएगा पता, जानें कैसे करता है काम

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel