Google ने डेटा सुरक्षा के लिए की बड़ी कार्रवाई : Google ने Play Store से 300 से अधिक ऐप्स को हटा दिया (Google Play Store Remove Apps) है, जिन पर यूजर्स की संवेदनशील जानकारी चोरी करने का आरोप था. ये ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा ऐक्सेस कर रहे थे और संभावित रूप से यूजर्स की निजी जानकारी को खतरे में डाल रहे थे.
किन ऐप्स को किया गया बैन?
इन प्रतिबंधित ऐप्स में कई लोकप्रिय गेमिंग, यूटिलिटी और फाइनेंस से जुड़े ऐप्स शामिल थे. साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने पाया कि ये ऐप्स यूजर्स की लोकेशन, संपर्क सूची और अन्य संवेदनशील डेटा बिना अनुमति के ऐक्सेस कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Banned Accounts: क्यों बैन होता है कोई अकाउंट और कैसे बचें इससे?
कैसे करें अपने डेटा की सुरक्षा?
अविश्वसनीय ऐप्स डाउनलोड करने से बचें – केवल Play Store पर वेरिफाइड डेवलपर्स के ऐप्स ही इंस्टॉल करें.अनुचित परमिशन से बचें – किसी भी ऐप को अनावश्यक अनुमति (लोकेशन, कैमरा, कॉन्टैक्ट) देने से पहले सोचें.
एंटीवायरस का इस्तेमाल करें – अपने फोन में अच्छे सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें.
नियमित अपडेट करें – ऐप्स और डिवाइस के OS को समय-समय पर अपडेट करते रहें.
Google की सख्त पॉलिसी जारी रहेगी
Google ने स्पष्ट किया है कि वह Play Store पर सुरक्षा मानकों को और मजबूत करेगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेगा. अगर किसी यूजर ने इन बैन किए गए ऐप्स को डाउनलोड किया है, तो उन्हें तुरंत डिलीट करने की सलाह दी जाती है. सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए हमेशा सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध ऐप को डाउनलोड करने से पहले जांच करें.
यह भी पढ़ें: 17 लाख WhatsApp अकाउंट बंद, लाखों IMEI नंबर भी ब्लॉक, भारत सरकार का बड़ा एक्शन