25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gemini, AI Mode और AI Overviews में क्या फर्क है? Google के इन AI टूल्स का मतलब और काम जानिए

Google AI Tools: Gemini, AI Mode और AI Overviews तीनों AI फीचर्स दिखने में भले ही एक जैसे लगें, लेकिन इनका काम और इस्तेमाल अलग है. जानें इस आर्टिकल में कि Gemini चैटबॉट क्या करता है, AI Mode मोबाइल में कैसे काम करता है और AI Overviews कैसे बनाता है Google सर्च को और स्मार्ट.

Google AI Tools: आजकल गूगल अपने सर्च और चैट फीचर्स को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बना चुका है. लेकिन कई लोग अब भी ये नहीं समझ पा रहे कि Google का Gemini क्या है, AI Mode किसलिए है, और AI Overviews किस काम आता है. इन तीनों का मकसद एक जैसा लग सकता है- जानकारी देना. लेकिन इनके काम करने का तरीका और इस्तेमाल बिल्कुल अलग-अलग है. अगर आप भी इनके बीच के फर्क को लेकर उलझन में हैं, तो यह लेख आपके लिए है.

Gemini क्या है?

Gemini, जिसे पहले Bard के नाम से जाना जाता था, Google का खुद का एआई चैटबॉट है. यह OpenAI के ChatGPT जैसा है, जो किसी भी विषय पर सवाल पूछने, कंटेंट लिखवाने, कोड जेनरेट करने या रिसर्च करने में मदद करता है. Gemini एक अलग प्लैटफॉर्म है, जिसे आप gemini.google.com पर जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर मोबाइल में Google ऐप के Gemini टैब में जाकर ऐक्सेस कर सकते हैं. खास बात यह है कि यह सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं देता, बल्कि आप इसमें इमेज दिखाकर या डॉक्स जैसी फाइल्स जोड़कर उससे विश्लेषण भी करवा सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपने Gmail या Google Docs से भी Gemini को कनेक्ट कर सकते हैं ताकि वो आपके निजी डेटा के साथ भी जवाब दे सके.

Google Chrome को टक्कर देने आ रहा OpenAI का नया AI ब्राउजर, Sam Altman ने कर दिया बड़ा ऐलान

ChatGPT से कभी न पूछें ये 10 सवाल, ऐसा किया तो जिंदगीभर होगा अफसोस

AI Mode क्या है?

AI Mode असल में Gemini का ही एक नया रूप है, जिसे खासतौर पर मोबाइल यूजर्स के लिए Google ऐप में जोड़ा गया है. जब आप Google ऐप खोलते हैं, तो उसमें अब एक “Gemini” नाम का टैब होता है. वहां से आप AI Mode में स्विच कर सकते हैं और चैट के जरिए अपनी क्वेरी Gemini को पूछ सकते हैं. ये उसी तरह काम करता है जैसे आप Gemini वेबसाइट पर करते हैं, लेकिन यहां एक बड़ी सहूलियत यह है कि आप एक ही ऐप में सर्च और AIचैट के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं. यानी अगर कोई जानकारी चैट के जरिए नहीं मिल रही, तो आप तुरंत ही नॉर्मल Google सर्च पर आ सकते हैं.

AI Overviews क्या है?

AI Overviews एकदम अलग अनुभव देता है, जो Google की पारंपरिक सर्च में खुद-ब-खुद जुड़ताहै. जब आप कोई सामान्य सवाल सर्च करते हैं, तो अब Google कई मामलों में सबसे ऊपर एक छोटा सा AI-संक्षेप (overview) दिखा देता है, जिसमें उस सवाल का मुख्य जवाब, जरूरी जानकारी और कभी-कभी साथ में लिंक भी होते हैं. इसका मकसद है कि यूजर को हर बार सभी लिंक पर क्लिक न करना पड़े, बल्कि उन्हें एक नजर में ही पूरा सार मिल जाए. उदाहरण के लिए, अगर आप सर्च करते हैं “डायबिटीज के मरीज क्या खा सकते हैं?” तो AI Overview आपको प्वाइंट्स में जवाब देगा कि फल, सब्जियां, लो-शुगर फूड्स आदि खा सकते हैं और साथ में उस जानकारी के सोर्स भी देगा.

Gemini, AI Mode और AI Overviews में सबसे बड़ा अंतर क्या है?

तीनों फीचर्स Google के AI सिस्टम का हिस्सा हैं, लेकिन इनका उपयोग और उद्देश्य अलग-अलग है. Gemini एक स्वतंत्र चैटबॉट है, जिसमें आप मनचाहे सवाल पूछ सकते हैं और गहराई से जवाब पा सकते हैं. AI Mode मोबाइल यूजर्स को Gemini का आसान अनुभव देने के लिए है, ताकि उन्हें ऐप बदलने की जरूरत न पड़े. वहीं, AI Overviews गूगल सर्च को और स्मार्ट बनाने का एक तरीका है, जो यूजर को सवाल पर जवाब का सारांश तुरंत दिखा देता है.

शादी के 18 साल बाद AI ने दी मां बनने की खुशी, पूरा मामला जान भर आएंगी आंखें

AI का सही इस्तेमाल कर कमा सकते हैं लाखों, स्मार्ट लोग भी नहीं जानते होंगे ये ट्रिक्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

संसद सत्र

संसद की कार्यवाही को लगातार बाधित करना कितना उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub