Google Discover: गूगल डिस्कवर, जो यूजर्स की पसंद के हिसाब से आर्टिकल्स, वीडियो और दूसरे मीडिया दिखाता है, अब उसमें बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा. गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि अब इसमें इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और एक्स (पहले ट्विटर) का कंटेंट भी दिखेगा. इसके साथ-साथ दुनिया भर के पब्लिशर्स और क्रिएटर्स के अपडेट भी मिलेंगे. गूगल डिस्कवर में जल्द ही और प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट भी ऐड किया जाएगा.
क्यों लाया गया यह अपडेट
गूगल का कहना है कि ये अपडेट उन यूजर्स की फीडबैक पर आ रहा है, जिन्हें आर्टिकल्स, वीडियो और सोशल पोस्ट सब कुछ एक ही जगह पर देखना और एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है. इस कदम से लोगों के लिए ट्रेंडिंग कंटेंट ढूंढना और भी आसान हो जाएगा और बार-बार अलग-अलग ऐप्स में जाने की झंझट नहीं करनी पड़ेगी.
Google Discover पोस्ट्स पर आया नया ‘Follow’ बटन
Discover फीड को और भी यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए कंपनी ने अब Discover पोस्ट्स पर एक नया ‘Follow’ बटन दे दिया है, जो आपको ऊपर दाईं तरफ दिखेगा. इस बटन को दबाते ही आप सीधे अपने पसंदीदा पब्लिशर या क्रिएटर को फॉलो कर सकते हैं. फॉलो करने के बाद उनकी पोस्ट्स आपको Discover में एक अलग सेक्शन में दिखाई देंगी, जिससे नए अपडेट्स तक पहुंच पाना और भी आसान हो जाएगा.
अगर चाहें तो फॉलो करने से पहले आप पब्लिशर या क्रिएटर के नाम पर क्लिक करके उनकी लेटेस्ट पोस्ट्स भी देख सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपका Google अकाउंट से लॉगिन होना जरूरी है.
पिछले महीने भी आया था अपडेट
गूगल लगातार अपने Discover फीचर को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. पिछले महीने (अगस्त 2025) इसमें एक नया ऑप्शन आया, जिससे आप अपने पसंदीदा सोर्स चुन सकते हैं. इससे यूजर्स को क्लिकबेट से बचने और भरोसेमंद वेबसाइट्स से ही कंटेंट देखने में मदद मिलेगी. अब इसमें Instagram और YouTube Shorts भी ऐड किये गए हैं, जिससे ये सिर्फ न्यूज ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट का भी बढ़िया हब बन गया है.
इन नए बदलावों के बाद Google Discover अब सिर्फ खबरों और आर्टिकल्स तक सीमित नहीं है. ये धीरे-धीरे पर्सनलाइज्ड स्पेस बन रहा है, जहां आप अपने फेवरेट क्रिएटर्स, पब्लिशर्स और सोशल मीडिया अपडेट्स को एक ही जगह ट्रैक कर सकते हैं. इंडियन यूजर्स के लिए इसका मतलब है कम ऐप स्विच करना और ज्यादा काम का कंटेंट सीधे एक ही जगह पर मिलना.
यह भी पढ़ें: कहीं कोई और तो नहीं घुसकर बैठा है आपके Google अकाउंट में? बस एक क्लिक में ऐसे लगाएं पता
यह भी पढ़ें: Gemini Nano Banana AI 3D Figurines ट्रेंड: अब बनाएं अपना 3D मिनी-फिगरिन बिल्कुल मुफ्त

