आज कल स्मार्टवॉच का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. जिससे स्मार्टवॉच की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. अलग-अलग फीचर्स के साथ इन स्मार्टवॉच की कीमत भी अलग-अलग होती है. 1600 रुपये में आपको आसानी से बढ़िया स्मार्टवॉच भी मिल जाएगा. लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि आप ये स्मार्टवॉच 1600 रुपये में नहीं बल्कि 16 रुपये में खरीद सकते हैं, तो शायद आपको यकीन न हो. जी हां, आपके पास सिर्फ 16 रुपये में एक बढ़िया स्मार्टवॉच (Lava Prowatch Xtreme) खरीदने का बेहतरीन मौका है. क्योंकि, देसी कंपनी Lava स्मार्टवॉच लवर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है. जिससे आप स्मार्टवॉच सिर्फ 16 रुपये में खरीद सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.
दरअसल, देसी कंपनी Lava अपने नए Prowatch Xtreme स्मार्टवॉच की सेल 16 जून से शुरू कर रही है. ये सेल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर 16 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. ऐसे में अपने इस नए स्मार्टवॉच पर Lava एक खास लिमिटेड टाइम प्रमोशनल ऑफर ले कर आई है.
Lava Prowatch Xtreme की कीमत
Lava ने अपने Prowatch Xtreme स्मार्टवॉच को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. जिसमें नायलॉन, सिलिकॉन और मेटल ऑप्शन मिलेंगे. कीमत कि बात करें तो नॉयलॉन वेरिएंट की कीमत 4699 रुपये, सिलिकॉन वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये और मेटल वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है.
Lava Prowatch Xtreme पर मिल रहा ये ऑफर
Lava सेल शुरू होते ही पहले 50 ग्राहकों को अपने नए स्मार्टवॉच Prowatch Xtreme को 16 रुपये में खरीदने का मौका देगी. यानी कि सेल शुरू होते ही पहले 50 ग्राहक इस नए स्मार्टवॉच को सिर्फ 16 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी Prowatch Xtreme के सिलिकॉन वेरिएंट पर यह ऑफर दे रही है. वहीं, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए पहले 50 ग्राहकों को XTREME16 कूपन कोड का यूज करना होगा. जिससे वे आसानी से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
अगर आप पहले 50 ग्राहक में नहीं चुने जाते हैं तो फिर टेंशन मत लीजिए. क्योंकि, Lava के इस नए स्मार्टवॉच को खरीदने पर आपको 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इन्हें सस्ते में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, कंपनी सिलिकॉन स्ट्रैप फ्री भी दे रही है. यह स्ट्रैप नायलॉन और मेटल वेरिएंट के साथ मिलेगा.
Lava Prowatch Xtreme के फीचर्स
Lava के नए Prowatch Xtreme स्मार्टवॉच के फीचर्स कि बात करें तो इसमें 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा. स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग से लैस है. जिससे आप इसे पहले कर आसानी से पानी वाले काम भी कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इस नए स्मार्टवॉच में Bluetooth 5.3 दिया गया है. ब्लूटूथ कॉलिंग और क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स के साथ इसमें GPS,फिटनेस, हार्ट रेट मॉनिटर और हेल्थ ट्रैकिंग टूल्स मिलेंगे. स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी मिलेगी. साथ में कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है.
WhatsApp ने धड़ल्ले से पेश किए ढेर सारे फीचर्स, चैटिंग और कॉलिंग का मजा होगा अब दुगना