19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gandhi Vs Ravan: अहिंसा बनाम रावण दहन पर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस, अब क्या होगा?

Gandhi Vs Ravan: 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरा एक साथ पड़ने से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जानिए इस दुर्लभ संयोग का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व

आज, यानी 2 अक्टूबर 2025 का दिन भारत के सांस्कृतिक कैलेंडर में एक अनोखा मोड़ लेकर आया है. इस दिन गांधी जयंती और दशहरा (विजयादशमी) एक साथ पड़ रहे हैं (Gandhi Vs Ravan). एक तरफ अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी का जन्मदिन, दूसरी ओर रावण दहन का पर्व- यह विरोधाभास सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन गया है.

कैसे हुआ यह संयोग?

गांधी जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है, जबकि दशहरा हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को आता है. 2025 में यह तिथि Gregorian कैलेंडर के 2 अक्टूबर को पड़ रही है, जिससे यह दुर्लभ संयोग बना.

View this post on Instagram

A post shared by Life In Mumbai Official (@lifeinmumbaiofficial)

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है?

  • ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #GandhiVsRavan ट्रेंड कर रहा है.
  • कुछ लोग इसे “अहिंसा बनाम हिंसा” की टकराहट कह रहे हैं.
  • मीम्स में गांधी जी और रावण को एक ही मंच पर दिखाया जा रहा है.
  • कई यूजर्स ने इसे “भारत का सबसे बड़ा कल्चरल क्लैश” बताया.

क्या कहता है समाज?

धार्मिक विद्वानों का मानना है कि यह दिन हमें सिखाता है कि अहिंसा और धर्म की जीत दोनों ही भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग हैं. यह संयोग एक अवसर है- गांधी जी के विचारों को याद करने और रावण दहन के माध्यम से बुराई पर विजय का उत्सव मनाने का.

Gandhi Vs Ravan: FAQs

Q1: क्या पहले भी ऐसा हुआ है?

हां, 2006 में भी गांधी जयंती और दशहरा एक ही दिन पड़े थे.

Q2: क्या इस दिन रावण दहन होगा?

हां, अधिकांश स्थानों पर रावण दहन की परंपरा जारी रहेगी.

Q3: क्या सरकारी छुट्टी रहेगी?

गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश होता है, और दशहरा पर भी कई राज्यों में छुट्टी रहती है.

2 October 2025 को पहले क्या मनेगा? सवाल पर भिड़ गए AI वाले रावण और गांधी जी, देखें VIRAL VIDEO

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel