21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart पर हुई Freedom Sale की वापसी, इस दिन से फिर मचेगी लूट, देखें किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी तगड़ी डिस्काउंट

Flipkart Freedom Sale 2025: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक बार फिर अपनी इंडिपेंडेंस डे सेल 2025 की घोषणा कर दी है. यह खास शॉपिंग इवेंट 13 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त तक जारी रहेगा. सेल पेज पर लिखा गया है "Deals are back". आइए देखें किन-किन प्रोडक्ट्स पर तगड़ी डिस्काउंट मिलने वाली है.

Flipkart Freedom Sale: कुछ ही दिनों में इंडिपेंडेंस डे यानी स्वतंत्रता दिवस पुरे भारत में मनाया जाएगा. इस मौके पर फ्लिपकार्ट ने एक बार फिर इंडिपेंडेंस डे सेल 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह सेल 13 अगस्त से शुरू होकर पांच दिनों तक यानी 17 अगस्त तक चलेगी. यह बड़ा शॉपिंग फेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज और अन्य कई कैटेगरी पर भारी डिस्काउंट पेश करेगा.

ग्राहकों को इसमें विशेष बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस का लाभ भी मिलेगा, जिससे बचत के कई मौके बनेंगे. दिलचस्प बात यह है कि जहां लैंडिंग पेज पर इसे ‘इंडिपेंडेंस डे सेल’ कहा गया है, वहीं बैनर में ‘फ्रीडम सेल 2025’ का जिक्र है, जो संभवतः हाल ही में समाप्त हुई सेल का विस्तार हो सकता है. 

क्या खास है इस सेल में?

फ्लिपकार्ट की यह मिड-ईयर सेल साल की सबसे बड़ी सेल्स में से एक मानी जाती है. इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फैशन, होम एसेंशियल्स और किचन अप्लायंसेज जैसी कई चीजों पर भारी डिस्काउंट मिलती है. Samsung, Motorola, Vivo, Asus, HP और TCL जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स कम कीमत पर मिलेंगे. इसके साथ ही कपड़े, फर्नीचर, सनग्लासेस, जूलरी और कई अन्य आइटम्स पर भी बढ़िया ऑफर्स दिए मिलेंगे.

कैसे उठाएं इस सेल का फायदा?

बैंक ऑफर: केनरा बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10% का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा.

कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर: बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक और एक्सचेंज बोनस जोड़कर आप ज्यादा बचत कर पाएंगे.

कॉम्बो ऑफर: कुछ चुनिंदा आइटम्स पर ‘फ्लिपकार्ट प्लस सुपर कॉइन्स’ का इस्तेमाल कर एक्स्ट्रा 10% की छूट पा सकते हैं.

पहले खरीदने का मौका: फ्लिपकार्ट प्लस या वीआईपी मेंबर होने पर आपको डील्स पर अर्ली एक्सेस मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Air India Freedom Sale: एयर इंडिया लाई गजब का ऑफर, मात्र ₹1,279 में करें अब हवाई सफर, देखें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त से शुरू हो रहा FASTag Annual Pass, जानें कीमत, वैधता और फायदे

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel