21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: भारी-भरकम हाथी ने अपने पैरों से दी महिला को बैक मसाज, थेरेपिस्ट गजराज पर लोग लुटा रहे प्यार

Viral Video: आपने कभी हाथी को मसाज देते हुए देखा है? नहीं न. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक विशाल हाथी अपने भारी-भरकम पैरों से एक महिला को बैक मसाज दे रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी बड़े प्यार से महिला के पीठ पर थपथपा रहा है. साथ ही समझदारी से महिला के पीठ पर अपने पैर को हल्के-हल्के रख रहा है. वहीं, इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स जम कर प्यार लुटा रहे हैं.

Viral Video: यूं तो हाथी दिखने में बड़े प्यारे और मासूम होते हैं. लेकिन शरीर से विशाल और शक्तिशाली भी होते हैं. हाथियों के आगे तो जंगल का राजा शेर भी कुछ नहीं. ऐसे में कोई इंसान उनके पैरों के नीचे आ जाए तो उसका बचना फिर मुश्किल ही है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां हाथी लोगों का मसाज कर रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर हाथी किसी का मसाज कैसे कर सकते हैं. अगर हाथी ने किसी इंसान का मसाज किया तो बेचारा इंसान दम ही तोड़ देगा. लेकिन ये सच है कि हाथी इंसानों का मसाज कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी एक महिला को को बैक मसाज देता दिखाई दे रहा है.

क्या है Viral Video में

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला फर्श पर लेटी हुई है. जिसके बाद एक शख्स महिला के बैक पर एक कपड़ा रख देता है. कपड़ा रखते ही वहां मौजूद हाथी महिला के बैक पर हल्के पैर से मसाज देना शुरू कर देता है. इस दौरान हाथी बड़े प्यार से अपने एक पैर को हल्के-हल्के महिला के बैक पर रखता है ताकि उसका भारी वजन महिला को तकलीफ न दें. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो थाईलैंड के एलिफेंट आईलैंड का है. जहां इंसानों को हाथी बैक मसाज देते हैं.

Viral Video पर लोग कर रहे कमेंट्स

इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @talkingmona नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके बाद से ये वीडियो काफी वायरल हो गया है. अब तक इस वीडियो को 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वायरल वीडियो पर लोग भर-भर कर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘कितने प्यार से हाथी महिला की पीठ पर थपथपा रहा है.’ दूसरे ने कमेंट किया कि, ‘बहुत प्यारा है ये हाथी मसाज.’

Viral Video: मगरमच्छ को मांस खिलाने गया शख्स, फिर हुआ ऐसा कि बाल-बाल बची जान

Viral Video: ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’ – जब कोरियन क्लासरूम में भोजपुरी ने काटा गदर

Viral Video: मॉन्केश ने लिया डॉगेश का इंटरव्यू, टॉपिक वही है जिसपर देशभर में बहस छिड़ी है

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel