Viral Video: खौफनाक वीडियो ने उड़ाए होश
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मगरमच्छ को मांस खिलाने जाता है. जैसे ही वह मांस का टुकड़ा आगे बढ़ाता है, मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है. इस अचानक हुए हमले से शख्स घबरा जाता है और उसकी जान बचाने के लिए ट्रेनर को बीच में आना पड़ता है. अगर ट्रेनर समय पर न आता, तो शायद शख्स की जान चली जाती.
17 सेकंड का वीडियो, 60 लाख से ज्यादा व्यूज
यह वीडियो @Brutal_0s नाम की एक्स (ट्विटर) आईडी से शेयर किया गया है. महज 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और डरावनी प्रतिक्रिया दी है.
— Brutal Clips 🔞 (@Brutal_0s) August 12, 2025
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा, “भाई ने अपनी जान बचाने की कोशिश ही नहीं की.” दूसरे ने कहा, “मगरमच्छ बहुत भूखा था, मांस का छोटा टुकड़ा काफी नहीं था.” एक अन्य ने लिखा, “अगर ट्रेनर बीच में न आता, तो मगरमच्छ उसकी हड्डी-पसली एक कर देता.”
Viral Video: ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’ – जब कोरियन क्लासरूम में भोजपुरी ने काटा गदर
Viral Video: मॉन्केश ने लिया डॉगेश का इंटरव्यू, टॉपिक वही है जिसपर देशभर में बहस छिड़ी है

