Viral Video: साउथ कोरियाई कंटेंट क्रिएटर Yechan C. Lee का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे कोरियन बच्चों को भोजपुरी भाषा सिखाते नजर आ रहे हैं. क्लासरूम जैसे माहौल में बच्चे “का हो?”, “का हाल बा?”, “ठीक बा?” जैसे वाक्य बड़े उत्साह से बोलते हैं. वीडियो की मासूमियत और सांस्कृतिक जुड़ाव ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
बच्चों ने सीखी भारतीय अभिवादन शैली
वीडियो की शुरुआत में Yechan बच्चों को बताते हैं कि भारत में हेलो की जगह “काहो?” कहा जाता है. फिर वे समझाते हैं कि दोबारा मिलने पर “का हाल बा?” पूछा जाता है और जवाब में “ठीक बा” कहा जाता है. अंत में वे बच्चों को “खुश रहो” कहना सिखाते हैं, जिससे पूरा क्लासरूम मुस्कान और जोश से भर जाता है.
लाखों में व्यूज, लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रिया
इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने लिखा, “कोरिया में भोजपुरी सुनना सपना जैसा है.” दूसरे ने कहा, “बच्चों की सरलता दिल को छू गई.” एक भोजपुरी भाषी व्यक्ति ने भावुक होकर लिखा, “इतनी दूर से कोई हमारी भाषा को इतना प्यार दे रहा है, आंखों में आंसू आ गए.”
देशभक्त डाॅगी ने मुंह से पेंट कर बना डाला तिरंगा, दिल जीत लेगा वायरल वीडियो
Viral Video: मॉन्केश ने लिया डॉगेश का इंटरव्यू, टॉपिक वही है जिसपर देशभर में बहस छिड़ी है

