21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: मॉन्केश ने लिया डॉगेश का इंटरव्यू, टॉपिक वही है जिसपर देशभर में बहस छिड़ी है

Monkey Dog Interview Viral Video: इंडिया गेट पर मॉन्केश दादा ने डॉगेश भाई का इंटरव्यू लिया, AI जेनरेटेड वीडियो में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कुत्ते की दो टूक, सोशल मीडिया पर वायरल

Monkey Dog Interview Viral Video: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर, जिसे लोग प्यार से ‘मॉन्केश भाई’ कह रहे हैं, इंडिया गेट के सामने एक कुत्ते ‘डॉगेश भाई’ का इंटरव्यू लेता नजर आता है.

क्या है वीडियो में खास?

यह AI जेनरेटेड वीडियो है जिसमें मॉन्केश भाई डॉगेश भाई से सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उनकी राय पूछते हैं. डॉगेश भाई कहते हैं, ये फैसला बिल्कुल गलत है. हमारी भी फीलिंग्स हैं. जब पूछा जाता है कि इंसानों को काटने की शिकायतों पर क्या कहना है, तो डॉगेश भाई का जवाब चौंकाने वाला है: दिल्ली में कुत्तों के काटने से ज्यादा मौतें रेप से होती हैं. तो क्या सारे इंसानों को बाहर कर दोगे?

कुत्ता कम्यूनिटी का प्लान

वीडियो के अंत में डॉगेश भाई ऐलान करते हैं कि अब पूरी कुत्ता कम्यूनिटी हड़ताल करेगी और सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा. यह वीडियो @prerna_yadav29 द्वारा एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया है और अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

लोगों ने इस वीडियो को ‘गजब का इंटरव्यू’ बताया है. कई यूजर्स का कहना है कि डॉगेश भाई की बात में दम है और यह वीडियो मौजूदा हालात पर एक व्यंग्यात्मक लेकिन सोचने पर मजबूर कर देने वाला जवाब है.

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Corraleja फेस्टिवल में सांड के हमले से बुलफाइटर का हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel