Monkey Dog Interview Viral Video: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर, जिसे लोग प्यार से ‘मॉन्केश भाई’ कह रहे हैं, इंडिया गेट के सामने एक कुत्ते ‘डॉगेश भाई’ का इंटरव्यू लेता नजर आता है.
क्या है वीडियो में खास?
यह AI जेनरेटेड वीडियो है जिसमें मॉन्केश भाई डॉगेश भाई से सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उनकी राय पूछते हैं. डॉगेश भाई कहते हैं, ये फैसला बिल्कुल गलत है. हमारी भी फीलिंग्स हैं. जब पूछा जाता है कि इंसानों को काटने की शिकायतों पर क्या कहना है, तो डॉगेश भाई का जवाब चौंकाने वाला है: दिल्ली में कुत्तों के काटने से ज्यादा मौतें रेप से होती हैं. तो क्या सारे इंसानों को बाहर कर दोगे?
कुत्ता कम्यूनिटी का प्लान
वीडियो के अंत में डॉगेश भाई ऐलान करते हैं कि अब पूरी कुत्ता कम्यूनिटी हड़ताल करेगी और सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा. यह वीडियो @prerna_yadav29 द्वारा एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया है और अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
लोगों ने इस वीडियो को ‘गजब का इंटरव्यू’ बताया है. कई यूजर्स का कहना है कि डॉगेश भाई की बात में दम है और यह वीडियो मौजूदा हालात पर एक व्यंग्यात्मक लेकिन सोचने पर मजबूर कर देने वाला जवाब है.
Corraleja फेस्टिवल में सांड के हमले से बुलफाइटर का हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग

