11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन देख रहा है आपका Instagram प्रोफाइल? इन तरीकों से लगा सकते हैं मिनटों में पता

Instagram: इंस्टाग्राम यूजर्स को यह जाने की इक्छा रहती है कि आखिर उनकी प्रोफाइल कौन-कौन देखता है. लेकिन इंस्टाग्राम सीधे यह नहीं बताता कि कौन आपके प्रोफाइल पर आया है. लेकिन कुछ तरीके हैं जिनसे आप अपने ऑडियंस की एक्टिविटी का अंदाजा लगा सकते हैं. इंस्टाग्राम स्टोरीज और स्टोरी हाइलाइट्स के जरिए आप देख सकते हैं कि किसने आपकी स्टोरी देखी है.

Instagram: सिर्फ भारत ही नहीं, Instagram दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. इंस्टाग्राम ऐप पर आपको कई सारे कमाल के फीचर्स मिलते हैं जो इसे काफी पॉपुलर बनाते हैं. लेकिन अक्सर आज भी कई लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी प्रोफाइल कौन-कौन देखता है. आपको बता दें कि Instagram आपको सीधे यह नहीं बताता कि आपकी प्रोफाइल किसने देखी है.

लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप यह जान सकते हैं कि कौन लोग आपकी पोस्ट या स्टोरीज पर ज्यादा इंटरैक्ट कर रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल में सबसे ज्यादा रुचि कौन ले रहा है, वो भी बिना किसी प्राइवेसी का उल्लंघन किए.

क्या Instagram आपको यह देखने देता है कि किसने आपका प्रोफाइल देखा?

इसका जवाब है नहीं. Instagram यूजर्स की प्राइवेसी को सबसे ज्यादा महत्व देता है, इसलिए वह ऐसा कोई फीचर नहीं देता जिससे आप जान सकें कि किसने आपका प्रोफाइल देखा. प्लेटफॉर्म अपने तौर पर प्रोफाइल व्यूज का डेटा तो इकट्ठा करता है, लेकिन इसे पब्लिक करने से यूजर्स की एक्टिविटी कम हो सकती है.

किन तरीकों से जाने किसने देखा आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल?

Instagram Stories का इस्तेमाल करके

Instagram Stories आपके कंटेंट पर कौन ध्यान दे रहा है, इसका अंदाज लगाने का एक आसान तरीका है. हालांकि इससे हर प्रोफाइल विजिटर का पता नहीं चलता, लेकिन ये जरूर दिखाता है कि किसने आपकी स्टोरी देखी. इससे आपको अंदाज हो जाता है कि कौन लोग बार-बार आपकी प्रोफाइल पर आते हैं.

Stories Highlight की मदद से

इंस्टाग्राम पर लगी स्टोरीज 24 घंटे बाद गायब हो जाती हैं, इसलिए इन्हें रोज चेक करना थोड़ा झंझट भरा हो सकता है. ऐसे में स्टोरी हाइलाइट्स एक बेहतर तरीका है. इसकी मदद से आप कई दिनों तक अपनी स्टोरी की एंगेजमेंट आराम से देख सकते हैं.

प्रोफेशनल अकाउंट का इस्तेमाल करके

अगर आप अपना अकाउंट प्रोफेशनल में बदलते हैं तो आपको Instagram Insights का एक्सेस मिल जाता है. ये एक ऐसा टूल है जो आपकी प्रोफाइल पर होने वाली एंगेजमेंट का डिटेल डेटा दिखाता है. हालांकि Insights आपको ये नहीं बताता कि कौन-कौन आपकी प्रोफाइल देख रहा है, लेकिन ये बताता है कि कितने लोगों ने आपकी प्रोफाइल पर विजिट किया है. इससे आपको अपने ऑडियंस को बेहतर समझने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आपको किसी ने Block किया है या नहीं, कैसे पता करें? ये 5 संकेत खोल देंगे सारे राज

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel