21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवाली में खुशियां, बजट में गिफ्ट्स: किचन अप्लायंसेज से लेकर गैजेट्स तक शानदार आइडियाज

Diwali Gift Ideas Under 5000: दिवाली 2025 पर ₹5000 के अंदर खरीदें स्मार्ट गिफ्ट्स- वायरलेस ईयरबड्स, स्मार्ट स्पीकर्स, ब्लूटूथ स्पीकर्स, केतली, मिक्सर, कॉफी मेकर और इंडक्शन कुकटॉप जैसे शानदार आइडियाज यहां देखें

Diwali Gift Ideas Under 5000: दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है- यह अपने घर को अपग्रेड करने और अपनों को सोच-समझकर गिफ्ट देने का भी सही वक्त है. अगर आपका बजट ₹5000 तक है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. मार्केट में ऐसे कई स्मार्ट गैजेट्स और किचन अप्लायंसेज मौजूद हैं जो स्टाइलिश, यूजफुल और अफॉर्डेबल हैं. हम आपके लिए लाये हैं 10 शानदार दिवाली गिफ्ट आइडियाज, जो हर उम्र और हर घर के लिए परफेक्ट हैं.

टॉप इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट आइडियाज

वायरलेस ईयरबड्स

म्यूजिक लवर्स, फिटनेस फैंस या वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए यह बेस्ट गिफ्ट है. boAt, Realme, Noise और OnePlus Buds 3 जैसे ईयरबड्स ₹5000 से कम में बढ़िया साउंड और लंबी बैटरी लाइफ देते हैं.

स्मार्ट स्पीकर्स (EchoDot / Google Nest Mini)

अगर आप घर को स्मार्ट बनाना चाहते हैं, तो यह परफेक्ट गिफ्ट है. Alexa या Google Assistant से गाने चलवाएं, रिमाइंडर लगाएं या रेसिपी पूछें- ये गिफ्ट हर किसी को पसंद आएगा.

पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर

फेस्टिव पार्टी हो या ट्रैवल, छोटे लेकिन पावरफुल स्पीकर्स जैसे JBLGO 4 या Sony SRS-XB100 जबरदस्त साउंड और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आते हैं. पार्टी लवर्स के लिए बेस्ट गिफ्ट!

हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर

घर या कार की सफाई अब आसान! Agaro या Eureka Forbes जैसे ब्रांड्स के पोर्टेबल क्लीनर्स पावरफुल सक्शन के साथ आते हैं और रोजमर्रा की सफाई को बनाते हैं झटपट काम.

इलेक्ट्रिक केतली

दिवाली की चाय, कॉफी या इंस्टेंट नूडल्स- सब बने झटपट! Croma 1630W Ceramic Kettle जैसे मॉडल्स दिखने में भी स्टाइलिश हैं और काम में भी दमदार.

होम और किचन अप्लायंसेज गिफ्ट आइडियाज

इंडक्शन कुकटॉप

अब गैस की टेंशन नहीं! Philips Daily Collection 2100W या Croma 1600W जैसे इंडक्शन कुकटॉप्स एनर्जी सेविंग और टाइम सेविंग दोनों हैं- ₹5000 के अंदर एक स्मार्ट गिफ्ट.

टोस्टर

सुबह का नाश्ता आसान बनाएं. Morphy Richards, Bajaj या Philips के टोस्टर जल्दी टोस्ट करते हैं और दिखने में भी मॉडर्न लगते हैं. Morphy Richards AT 205 कॉम्पैक्ट और बजट फ्रेंडली है.

मिक्सर ग्राइंडर

हर भारतीय किचन की जान- मिक्सर ग्राइंडर. Philips 750W 3-Jar या Havells Segno Plus 550W जैसे मॉडल्स चटनी से लेकर मसाला पीसने तक हर काम झटपट करते हैं.

कॉफी मेकर

कॉफी लवर्स के लिए बढ़ियाऑप्शन. Black+Decker 4-Cup Coffee Maker या Wonderchef Regenta Espresso Maker से बनेगा फ्रेश ब्रू हर सुबह- ₹5000 के अंदर शानदार गिफ्ट.

राइस कुकर

हर दिन की कुकिंग के लिए बेस्ट गिफ्ट. Panasonic 2.2L Electric Rice Cooker चावल के साथ-साथ सब्जियां स्टीम करने में भी मदद करता है. कुकिंग आसान और टाइम बचाने वाला गिफ्ट.

काम का भी, प्यार का तोहफा भी

दिवाली पर ऐसा गिफ्ट दें जो काम भी आये और खुशी भी दे. ₹5000 के अंदर ये गैजेट्स और अप्लायंसेज आपके बजट में फिट बैठते हैं और लंबे समय तक काम आते हैं. तो इस बार मिठाई के साथ टेक्नोलॉजी का तड़का लगाइए!

Galaxy M17 से लेकर iQOO Neo 10 तक, Amazon GIF Sale खत्म होने से पहले लपक लें इन स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डील

iPhone 13 और iPhone 15 मिल रहे एक ही दाम में! कौन-सा खरीदना फायदेमंद?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel