Diwali Cleaning Tips for Heater: दिवाली को आने में बस अब 4 से 5 दिन ही बचें हैं. ऐसे में दिवाली को लेकर हर कोई अपनी-अपनी तैयारियों में जुटा है. घरों की साफ-सफाई जोरों-शोरों से चल रही है. घर के पर्दों से लेकर कोने-कोने चमकाएं जा रहे हैं. लेकिन कुछ चीजें हैं जो लोग अक्सर साफ करना भूल जाते हैं. इन्हीं में से एक है हमारे घर में रखा हीटर. दिवाली के साथ-साथ सर्द का मौसम भी दस्तक दे रहा है. सर्दियों के मौसम में घर को गर्म रखने के लिए कई लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई लोग इसे साफ करना जरूरी नहीं समझते. ऐसे में गंदगी जमने के कारण न सिर्फ हीटर की परफॉर्मेंस घट जाती है बल्कि खराब होने के चांसेज भी बढ़ जाते हैं. जिससे आपके जेब पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए हीटर को साफ रखना उतना ही जरूरी है, जितना घर में रखे फ्रिज और एसी-कूलर. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आप आसानी से अपने हीटर को साफ रख सकते हैं.
हीटर साफ करने से पहले इन बातों को रखें ध्यान
- रूम हीटर को साफ करने से पहले उसे अनप्लग करना नहीं भूलें.
- हीटर के प्लग को सावधानी से रखें, जिससे उस पर पानी न पड़ सकें.
- हीटर को साफ करने के लिए पानी या किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
हीटर के बाहरी पार्ट्स को ऐसे करें साफ
हीटर के बाहरी पार्ट्स को साफ करने के लिए सॉफ्ट कपड़ा या ब्रश का इस्तेमाल करें. कपड़े से हल्के हाथों से धूल को साफ करें और अगर धूल कपड़े से न हट रहा हो तो आप वेट वाइप्स का इस्तेमाल कर उसे साफ कर सकते हैं. साथ ही हीटर के कॉर्नर और बटन वाले पार्ट्स को ध्यान से कपड़े या वाइप्स की मदद से साफ करें. अगर आपके पास वाइप्स नहीं है तो धूल को हटाने के लिए कपड़े को हल्का भीगा कर साफ कर सकते हैं. इसके अलावा अगर बाहरी पार्ट्स पर ऐसा दाग है, जो भीगे कपड़े से नहीं जा रहा है, तो उसे हटाने के लिए पानी और साबुन का घोल इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़े को साबुन वाले घोल में भीगा कर दाग वाले जगह पर रगड़ने से दाग चला जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि एक बूंद पानी भी अंदर की ओर न जाए. हीटर के बेस और पहियों को भी सूखे कपड़े से ही साफ करें.
हीटर के ग्रिल और वेंट्स ऐसे करें साफ
हीटर के वेंट्स पर धूल जम जाने से गर्म हवा बाहर अच्छे से नहीं निकल पाती है और रूम गर्म नहीं हो पाता है. ऐसे में हीटर के वेंट्स और ग्रिल को भी साफ करना जरूरी है. इसके लिए आप वैक्यूम क्लीनर के ब्रश अटैचमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर धूल ज्यादा जमी हुई है, तो टूथब्रश की मदद से अच्छे से धूल को साफ करें. वहीं, अगर हीटर के ग्रिल पर जंग लगने लगा है, तो आप कपड़े पर थोड़ा सा तेल लगाकर उस जगह पर रगड़ सकते हैं. साथ ही अगर हीटर में फिल्टर लगा हुआ है और वह निकल सकता है। तो उसे पहले निकाल दें और फिर सूखे कपड़े से ही उस पर जमी धूल साफ करें. अगर वह नहीं निकल सकता है, तो हल्के हाथों से ब्रश की मदद से ही साफ करें.
ऑयल और इलेक्ट्रिक हीटर को ऐसे करें साफ
ऐसे तो ऑयल फिल्ड हीटर को अंदर से साफ करने की जरूरत नहीं होती, लेकिन इसके बाहरी पार्ट्स, बेस और पहियों को सूखे कपड़े से ही साफ करें. इसके अलावा अगर आप इलेक्ट्रिक हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हीटर के अंदर की सफाई करनी पड़ेगी. इसके लिए आप ब्रश या ब्लोअर की मदद ले सकते हैं. इस बात का ध्यान दें कि, हीटर कोई भी हो उसे साफ करने के तुंरत बाद ही न चलाएं. साफ करने के बाद उसे कुछ देर छोड़ दें. कुछ घंटों बाद ही उसे पावर से कनेक्ट करें.
हीटर को साफ करना क्यों जरूरी है?
हीटर को साफ करना इसलिए जरूरी है, ताकि उसकी परफॉर्मेंस अच्छी बनी रहे. धूल जमने के कारण हीटर अच्छे से काम नहीं करेगा और रूम जल्दी गर्म नहीं होगा. इसके अलावा ज्यादा धूल और गंदगी से हीटर खराब भी हो सकता है.
सफाई के बाद भी अगर हीटर से बदबू आ रही है तो क्या करें?
अगर सफाई के बाद भी हीटर से बदबू आ रही है, तो समझिए की अंदर धूल और जाले अभी भी लगे हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर हीटर को वैक्यूम क्लीनर से अच्छे से साफ करें और हीटर को बाहर कुछ देर चलाएं, ताकि अंदर की धूल जलकर निकल जाए.
हीटर को किन-किन चीजों से साफ कर सकते हैं?
हीटर को आप सॉफ्ट कपड़ा, सॉफ्ट ब्रश या वैक्यूम क्लीनर के ब्रश अटैचमेंट से साफ कर सकते हैं. साथ ही दाग वाली जगह पर वेट वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फ्रिज की बदबू और दाग से मिनटों में मिलेगा छुटकारा, इस दिवाली ट्राई करें ये डीप क्लीनिंग हैक्स
यह भी पढ़ें: मेहनत छोड़ो और ले आओ ये इलेक्ट्रिक होम क्लीनर्स, दिवाली पर पलक झपकते ही चमका देंगे पूरा घर

