Viral Video: अब ट्रैफिक कंट्रोल करेगा रोबोट
चीन अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए दुनियाभर में मशहूर है और अब उसने ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी नया प्रयोग किया है. शंघाई में ‘जिओ हू’ (Xiao Hu) नाम का ह्यूमनॉइड रोबोट ट्रैफिक कंट्रोल करता नजर आ रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लोगों ने कहा- घूस देने का झंझट खत्म
वीडियो में रोबोट को रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनकर गाड़ियों और पैदल यात्रियों को हाथों के इशारे से रास्ता दिखाते देखा जा सकता है. शंघाई पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के मुताबिक, यह रोबोट फिलहाल ट्रायल फेज में है और असली ट्रैफिक पुलिस की तरह निर्देश देने में सक्षम है.
Robot cop runs the road in Shanghai, China 🤖 pic.twitter.com/0pYuPow3f7
— GiGadgets (@gigadgets_) August 3, 2025
पैदल यात्रियों को भी देता है निर्देश
‘जिओ हू’ लाल बत्ती पर ‘कृपया रुकें’ जैसी आवाज निकालकर पैदल यात्रियों को रोकने का निर्देश भी देता है. एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और इस वीडियो पर दुनियाभर के लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कई लोगों ने इसे भ्रष्टाचार खत्म करने वाली तकनीक बताया, जबकि कुछ ने इंसानी नौकरियों पर खतरे की चिंता जताई.
Corraleja फेस्टिवल में सांड के हमले से बुलफाइटर का हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग
Viral Video: शेरों के सामने अचानक आ गया कोबरा, फिर हुआ ऐसा ट्विस्ट जिसे देख सब रह गए हैरान
Monkey In Metro: दिल्ली मेट्रो में बंदर की मस्ती, यात्रियों की सांसें अटकीं, वीडियो वायरल
Viral Video: जब भूख लगी तो एनाकोंडा ने निगल लिया दूसरा सांप, वो भी जिंदा!

