Lion Snake Viral Video: जंगल में समझदारी ने दिखाई ताकत से बड़ी जीत
जंगल का राजा शेर अपनी ताकत के लिए जाना जाता है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने यह साबित कर दिया कि समझदारी कभी-कभी ताकत से भी बड़ी होती है. इस वीडियो में दो शेरों के सामने अचानक एक कोबरा आ जाता है. हैरानी की बात यह है कि शेर, जो आमतौर पर किसी भी जानवर से भिड़ने को तैयार रहते हैं, इस बार पीछे हट जाते हैं और कोबरा को जाने देते हैं.
शेरों की सतर्कता और कोबरा की फुंकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शेर कोबरा को काफी देर तक ध्यान से देखते हैं. उनकी आंखों में सतर्कता साफ झलकती है, लेकिन वे हमला करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. कोबरा की घातक फुंकार और जहर से वाकिफ शेरों ने दूरी बनाए रखना ही बेहतर समझा.
छिपकली की एंट्री और शांतिपूर्ण विदाई
वीडियो में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब एक छिपकली भी वहां पहुंच जाती है. तीनों शिकारी- शेर, कोबरा और छिपकली, एक-दूसरे को देखते हैं लेकिन कोई हमला नहीं करता. अंततः तीनों बिना किसी नुकसान के वहां से चले जाते हैं. यह दृश्य ‘देखो मगर दूर से’ वाली कहावत को सटीक साबित करता है.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @daniel_wildlife_safari नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. हजारों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “डर सबको लगता है और हर कोई अपनी जान की परवाह करता है.” दूसरे ने कहा, “वाइल्डलाइफ वीडियो का यह अब तक का सबसे बेहतरीन नजारा है.”
Monkey In Metro: दिल्ली मेट्रो में बंदर की मस्ती, यात्रियों की सांसें अटकीं, वीडियो वायरल
Viral Video: जब भूख लगी तो एनाकोंडा ने निगल लिया दूसरा सांप, वो भी जिंदा!

