10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: शेरों के सामने अचानक आ गया कोबरा, फिर हुआ ऐसा ट्विस्ट जिसे देख सब रह गए हैरान

Lion Snake Viral Video: वायरल वीडियो में दो शेरों के सामने अचानक कोबरा आ जाता है, लेकिन शेर लड़ने की बजाय पीछे हट जाते हैं. जानिए इस हैरान कर देने वाले ट्विस्ट की पूरी कहानी

Lion Snake Viral Video: जंगल में समझदारी ने दिखाई ताकत से बड़ी जीत

जंगल का राजा शेर अपनी ताकत के लिए जाना जाता है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने यह साबित कर दिया कि समझदारी कभी-कभी ताकत से भी बड़ी होती है. इस वीडियो में दो शेरों के सामने अचानक एक कोबरा आ जाता है. हैरानी की बात यह है कि शेर, जो आमतौर पर किसी भी जानवर से भिड़ने को तैयार रहते हैं, इस बार पीछे हट जाते हैं और कोबरा को जाने देते हैं.

शेरों की सतर्कता और कोबरा की फुंकार

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शेर कोबरा को काफी देर तक ध्यान से देखते हैं. उनकी आंखों में सतर्कता साफ झलकती है, लेकिन वे हमला करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. कोबरा की घातक फुंकार और जहर से वाकिफ शेरों ने दूरी बनाए रखना ही बेहतर समझा.

View this post on Instagram

A post shared by Daniel Anthony Safari (@daniel_wildlife_safari)

छिपकली की एंट्री और शांतिपूर्ण विदाई

वीडियो में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब एक छिपकली भी वहां पहुंच जाती है. तीनों शिकारी- शेर, कोबरा और छिपकली, एक-दूसरे को देखते हैं लेकिन कोई हमला नहीं करता. अंततः तीनों बिना किसी नुकसान के वहां से चले जाते हैं. यह दृश्य ‘देखो मगर दूर से’ वाली कहावत को सटीक साबित करता है.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @daniel_wildlife_safari नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. हजारों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “डर सबको लगता है और हर कोई अपनी जान की परवाह करता है.” दूसरे ने कहा, “वाइल्डलाइफ वीडियो का यह अब तक का सबसे बेहतरीन नजारा है.”

Monkey In Metro: दिल्ली मेट्रो में बंदर की मस्ती, यात्रियों की सांसें अटकीं, वीडियो वायरल

Viral Video: जब भूख लगी तो एनाकोंडा ने निगल लिया दूसरा सांप, वो भी जिंदा!

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel