Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल एनाकोंडा को एक छोटे एनाकोंडा को निगलते और फिर उसे जिंदा बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. यह दृश्य किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं लगता. वीडियो की शुरुआत में बड़ा एनाकोंडा छटपटा रहा होता है, मानो उसके शरीर में कुछ फंसा हो. कुछ ही देर में वह छोटे सांप को मुंह से बाहर निकालता है, जो शुरुआत में निर्जीव लगता है, लेकिन फिर अचानक हिलने लगता है.
कैसे बच गया छोटा सांप?
सांपों द्वारा शिकार को निगलने और फिर खतरे की स्थिति में बाहर निकालने की घटनाएं पहले भी देखी गई हैं. लेकिन इस वीडियो को खास बनाता है वह पल जब निगला गया सांप जिंदा बाहर आ जाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रक्रिया इतनी जल्दी हुई कि छोटा सांप दम घुटने या पाचन क्रिया से बच गया.
Female anaconda regurgitating another anaconda pic.twitter.com/E0WqfrEkXR
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 6, 2025
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया है. हजारों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट्स में इसे “क्रूर, रहस्यमयी और चमत्कारी” बताया है. एक यूजर ने लिखा, “जंगल की दुनिया वाकई रहस्यमयी है… यहां कब क्या हो जाए, कोई नहीं कह सकता.”
Viral Video: पापा के साथ नहाते हुए नन्हे हाथी का प्यारा वीडियो आया सामने!
Viral Video: सड़क पर जा रहे थे लोग, तभी रोड के किनारे आ धमका शेर, आगे जो हुआ आपने सोचा भी न होगा

