18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monkey In Metro: दिल्ली मेट्रो में बंदर की मस्ती, यात्रियों की सांसें अटकीं, वीडियो वायरल

Monkey In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में एक बंदर की एंट्री ने यात्रियों को चौंका दिया. वायरल वीडियो में बंदर कोच में दौड़ता नजर आया, जिससे यात्रियों में डर और हैरानी का माहौल बन गया

Monkey In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह कोई इंसानी हरकत नहीं बल्कि एक बंदर की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर ब्लू लाइन की वैशाली रूट वाली मेट्रो में कोच के अंदर दौड़ता नजर आता है. यह दृश्य इतना अप्रत्याशित था कि यात्रियों की प्रतिक्रिया डर और हैरानी से भरी रही.

यात्रियों ने रिकॉर्ड किया चौंकाने वाला दृश्य

वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही बंदर कोच में घुसता है, यात्रियों में अफरा-तफरी मच जाती है. कुछ लोग सीट छोड़कर दूर हटते हैं, तो कुछ इस अनोखे पल को कैमरे में कैद करने लगते हैं. घटना के अलग-अलग वीडियोज सोशल मीडिया में छा गए हैं. किसी में बंदर को यात्रियों के पास बैठा देखा जा सकता है, जबकि किसी वीडियो में वह खिड़की से बाहर झांकता और पोल पर चढ़ता दिखता है.

Monkey In Delhi Metro: सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़

@vivek4news एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में बंदर की मेट्रो में मस्ती को दिखाया गया है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, अब जानवर भी ट्रैफिक से परेशान होकर मेट्रो का सहारा ले रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, मोंकेश भाई का जलवा है.

मेट्रो कर्मियों ने बंदर को सुरक्षित निकाला

बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टाफ ने बंदर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मेट्रो में जानवर देखा गया हो, इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं. दिल्ली मेट्रो में बंदर की यह मस्ती भले ही कुछ देर की रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी गूंज लंबे समय तक बनी रहेगी.

Viral Video: नन्हे हाथी की कबड्डी, औंधे मुंह गिरा; मम्मी के पास रोता भागा, क्यूट वीडियो ने जीता दिल

Viral Video: जब भूख लगी तो एनाकोंडा ने निगल लिया दूसरा सांप, वो भी जिंदा!

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel