ePaper

12,999 रुपये में 7000mAh बैटरी वाला फोन, Moto G57 Power बना बेस्ट ऑप्शन

26 Jan, 2026 9:25 pm
विज्ञापन
Budget Smartphone Moto G57 Power

मोटो जी57 पावर

Moto G57 Power बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी 7000mAh बैटरी और Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ पावरफुल एक्सपीरियंस ऑफर करता है. Flipkart पर ऑफर्स के साथ यह फोन 12,999 रुपये में अवेलेबल है. अगर आप भी सस्ते में बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर ये ऑप्शन आपके लिए अच्छा हो सकता है.

विज्ञापन

अगर आपका बजट 13 हजार रुपये तक का है और आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं, जिसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी हो और परफॉर्मेंस भी, तो Moto G57 Power आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. बार-बार चार्जिंग की टेंशन को दूर करने के लिए मोटोरोला ने अपने इस मॉडल में 7000mAh की बैटरी दी है. साथ ही बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm का प्रोसेसर दिया गया है. खास बात यह है कि इसमें वो सभी जरूरी फीचर्स भी मिलते हैं, जो एक बजट स्मार्टफोन से उम्मीद की जाती है.आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबी.

क्या है कीमत?

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Moto G57 Power 22% छूट के साथ 13,999 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा, इस मॉडल पर फ्लिपकार्ट 1000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है, जिससे इस मॉडल की कीमत 12,999 रुपये हो गई है. बैंक डिस्काउंट का फायदा आप Axis, ICICI और HDFC क्रेडिट कार्ड पर उठा सकते हैं.

मोटो जी57 पावर प्राइस

मिल रहा EMI और एक्सचेंज ऑफर

अगर आप Moto G57 Power को EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर 24 महीने का EMI ऑप्शन दे रहा है. करीब 612 रुपये हर महीने के EMI ऑप्शन पर आप इस मॉडल को खरीद सकते हैं. साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.

इसके अलावा, इस मॉडल पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. यानी कि अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर इस मॉडल को खरीदते हैं, तो आपको Moto G57 Power और भी सस्ते में मिल जाएगा. हालांकि, ध्यान रहे एक्सचेंज ऑफर पुराने मॉडल के ब्रांड और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करती है.

क्या खास है Moto G57 Power में?

डिस्पले: Moto G57 Power में 6.72-इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 1,050 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी. साथ ही डिस्पले गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्टेड है. ड्यूरेबिलिटी के लिए मॉडल में MIL-STD-810H6 मिलिट्री ग्रेड स्टैंडर्ड और IP64 रेटिंग मिलेगी. यानी कि फोन के गिरने पर डिस्पले को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा.

कैमरा: इस मॉडल के बैक पैनल में 50MP Sony LYTIA 600 का रियर कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा. बजट के हिसाब से कैमरा सेटअप ठीक है.

परफॉर्मेंस: मॉडल में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा, जो Android 16 पर काम करेगा. यह 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है.

बैटरी: पावर के लिए Moto G57 Power में 33W टर्बोफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी वाला OPPO A6 5G कितना दमदार? खरीदने से पहले पढ़ें पूरा रिव्यू

विज्ञापन
Shivani Shah

लेखक के बारे में

By Shivani Shah

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें