Instagram पर तेजी से बढ़ रहा फिशिंग स्कैम का खतरा, एक छोटी गलती और हैक हो जाएगा आपका अकाउंट

इंस्टाग्राम
Instagram Phishing Scam: इंस्टाग्राम पर फिशिंग स्कैम इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं. जरा सी लापरवाही के कारण आपका अकाउंट खतरे में पड़ सकता है. ऐसे में सवाल ये है कि इन स्कैम से बचा कैसे जाए? आइए आपको बताते हैं.
Instagram Phishing Scam: आज के समय में सोशल मीडिया हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. खासकर Instagram, जहां लोग फोटो, वीडियो और रील के जरिए दोस्तों, परिवार और फॉलोअर्स से जुड़े रहते हैं. इसके अलावा Instagram आज सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कमाई का भी जरिया बन चुका है. लेकिन जैसे-जैसे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ रहा वैसे-वैसे यूजर्स पर फिशिंग स्कैम का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस स्कैम में ठग यूजर्स को डराकर या लालच देकर उनकी पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं और उनका अकाउंट हैक कर लेते हैं.
कैसे काम करता है ये फिशिंग स्कैम ?
फिशिंग स्कैम में ठग सबसे पहले ईमेल, डायरेक्ट मैसेज (DM) या किसी मैसेजिंग ऐप के जरिए कॉन्टैक्ट करते हैं. उनका मैसेज देखने में बिल्कुल असली जैसे लगता है. मैसेज में लिखा होता है कि आपका अकाउंट नियमों के खिलाफ है. अकाउंट बंद या बैन होने की धमकी दी जाती है. इसके साथ एक लिंक दिया जाता है और कहा जाता है कि तुरंत उस लिंक पर जाकर अकाउंट वेरिफाई कर लें.
जैसे ही यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, एक नकली पेज खुलता है जो बिल्कुल Instagram जैसा दिखता है. यहां यूजर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाल देता है. बस यहीं सबसे बड़ी गलती हो जाती है और अकाउंट का कंट्रोल सीधे ठगों के हाथ में चली जाती है.
फिशिंग मैसेज की पहचान कैसे करें?
फिशिंग स्कैम को पहचानना ज्यादा मुश्किल नहीं है. ऐसे मैसेज में आमतौर पर स्कैमर्स लोगों को अकाउंट डिलीट या बैन करने की धमकी देते हैं. इसके अलावा इनाम, गिफ्ट या पैसे देने का लालच देते हैं. अगर आपको इनमें से कोई भी मैसेज दिखे, तो समझ जाएं कि यह स्कैम हो सकता है. किसी भी हालत में ऐसे लिंक पर क्लिक न करें.
खुद को कैसे रखें सेफ?
- किसी भी अनजान लिंक को न खोलें.
- अपना पासवर्ड कभी किसी से शेयर न करें.
- ईमेल या मैसेज में आए संदिग्ध मैसेज का जवाब न दें.
- Instagram की सेटिंग में जाकर टू-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर ऑन करें.
याद रखें, कोई भी असली प्लेटफॉर्म आपसे कभी ईमेल या मैसेज में पासवर्ड नहीं मांगता. थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है.
यह भी पढ़ें: क्या Google आपके स्मार्टफोन से चुपचाप इकट्ठा कर रहा डेटा? इस तरीके से लगा सकते हैं पता
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




