BSNL Samman Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए आए दिन एक से बढ़कर एक प्लान और ऑफर्स पेश कर रही है. हाल ही में, BSNL ने नए यूजर्स के लिए 1 रुपये का दिवाली बोनांजा ऑफर पेश किया था. जिसमें नए यूजर को कंपनी सिर्फ 1 रुपये में नया 4G सिम दे रही है, वो भी 30 दिनों की वैलिडिटी, 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ. लेकिन कंपनी के एक और नए प्लान ने सबकिओ हैरान कर दिया है. BSNL अब सीनियर सिटीजन्स के लिए एक नया प्लान लेकर आया है. जिसका नाम ‘BSNL Samman Plan’ है. इस नए प्लान में साल भर की वैलिडिटी कंपनी ऑफर कर रही है. ऐसे में ये प्लान उनके लिए शानदार है, जो अपने माता-पिता के लिए लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
क्या है BSNL Samman Plan?
कंपनी का BSNL Samman Plan खास 60 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन्स के लिए है. कंपनी ने इस प्लान को खास दिवाली के मौके पर पेश किया है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस ऑफर की जानकारी दी है. जिसमें कंपनी ने लिखा है कि, ‘इस दिवाली BSNL कि ओर से हमारे सीनियर सिटीजन्स के लिए एक खास तोहफा.’
BSNL Samman Plan में क्या मिलेंगे बेनिफिट्स?
BSNL Samman Plan में कंपनी 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. जिसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 फ्री SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा यूजर्स को मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में 6 महीने के लिए फ्री BiTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी फायदा यूजर्स को दिया जा रहा है. यानी कि कॉलिंग से लेकर एंटरटेनमेंट तक का फायदा एक ही प्लान में यूजर्स को मिल रहा है. वहीं, कीमत कि बात करें तो इस प्लान की कीमत कंपनी ने 1812 रुपये रखा है.
कब से कब तक है ऑफर?
कंपनी का BSNL Samman Plan 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक ही वैलिड है. ध्यान रहे कि ये ऑफर सिर्फ नए यूजर्स सीनियर सिटीजन्स के लिए ही है. ऐसे में अगर आप भी अपने दादा-दादी के लिए इस ऑफर का फायदा लेने चाहते हैं, तो अपने नजदीकी BSNL ऑफिस, BSNL सेल्फ केयर ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर इसकी डिटेल में जानकारी ले सकते हैं.
कौन उठा सकता है ऑफर का फायदा?
इस ऑफर का फायदा सिर्फ 60 साल से ज्यादा उम्र के नए सीनियर सिटीजन्स यूजर के लिए ही है.
BSNL का दिवाली धमाका, 1 रुपये में नए यूजर्स को दे रहा 4G सिम, 30 दिन की वैलिडिटी और भी बहुत कुछ
Jio-Airtel छोड़िए, ये कंपनी दे रही 485 रुपये में 72 दिन की वैलिडिटी, साथ में डेली 2GB डेटा भी

