31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता डायरेक्ट कूल और फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर में कौन है बेहतर, जान लेगा तो छोड़ देगा बिजली बिल की टेंशन

Direct Cool vs Frost Free Fridge: रेफ्रिजरेटर खरीदते समय Direct Cool और Frost-Free में क्या फर्क है? जानिए बिजली की खपत, सफाई, मेंटेनेंस और बजट के हिसाब से सही विकल्प.

Direct Cool vs Frost Free Fridge: अगर आप नया रेफ्रिजरेटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक सवाल जरूर आता है- जाली वाला (Direct Cool) या बिना जाली वाला (Frost-Free) फ्रिज? दोनों के बीच का अंतर समझना जरूरी है ताकि आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से सही विकल्प चुन सकें.

Direct Cool vs Frost Free Fridge: क्या फर्क है?

Direct Cool (जाली वाला फ्रिज) – इसमें पीछे काले रंग की जाली (कॉइल) होती है, जो नेचुरल तरीके से ठंडी हवा फैलाती है.

Frost-Free (बिना जाली वाला फ्रिज) – इसमें फैन और ऑटो डिफ्रॉस्ट सिस्टम होता है, जिससे हर कोने में समान कूलिंग होती है.

यह भी पढ़ें: कूलर से आ रही है गर्म हवा? कर लें बस ये उपाय, फिर AC जैसी मिलेगी ठंडक

यह भी पढ़ें: 99% भारतीय नहीं जानते क्यों लगती है AC में आग? जान जाएंगे तो नहीं करेंगे दोबारा ये गलती

बिजली की खपत – कौन ज्यादा बचत करता है?

Direct Cool – कम बिजली खर्च करता है क्योंकि इसमें फैन और हीटर नहीं होते.

Frost-Free – ज्यादा बिजली लेता है क्योंकि इसमें फैन, हीटर और सेंसर लगे होते हैं.

सफाई और मेंटेनेंस – कौन ज्यादा सुविधाजनक है?

Direct Cool – फ्रीजर में बर्फ जमती है, जिसे मैन्युअली हटाना पड़ता है.

Frost-Free – ऑटो डिफ्रॉस्ट सिस्टम से बर्फ खुद溶 जाती है, जिससे सफाई आसान होती है.

कीमत और बजट का फर्क

Direct Cool फ्रिज – ₹10,000 – ₹18,000 (छोटे परिवारों और स्टूडेंट्स के लिए बेहतर).

Frost-Free फ्रिज – ₹20,000 से शुरू (बड़े परिवारों के लिए सही विकल्प).

आपके परिवार के लिए कौन सा सही है?

छोटा परिवार (1-2 लोग) – Direct Cool फ्रिज चुनें, यह सस्ता और किफायती है.

बड़ा परिवार (3+ लोग) – Frost-Free फ्रिज चुनें, यह कम झंझट और बेहतर कूलिंग देता है.

यह भी पढ़ें: FREE में 24 घंटे AC चलाने के लिए कितने किलोवाट का सोलर पैनल चाहिए, जानिए लागत और जरूरी सावधानियां

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता AC की एक्सपायरी डेट! अगर दिखें ये लक्षण तो तुरंत बदलने की है जरूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel