12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

55 इंच के ये ब्रांडेड Smart TV मीडियम साइज रूम को बना देंगे मिनी थिएटर, लिस्ट में Sony भी शामिल

55 inch Smart TV: मीडियम साइज कमरे के लिए बेस्ट 55-इंच स्मार्ट टीवी चुनना आसान नहीं होता. लेकिन आज हम आपको उन टॉप स्मार्ट टीवी ब्रांड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो OTT, स्पोर्ट्स और गेमिंग के लिए शानदार पिक्चर क्वालिटी और फीचर्स के साथ पैसा वसूल परफॉर्मेंस देते हैं. आइए देखते हैं इनके फीचर्स.

55 inch Smart TV: 55-इंच का अच्छा स्मार्ट टीवी ऐसा नहीं होना चाहिए कि उसमें समझौता करना पड़े, लेकिन बाजार में इतने सारे मॉडल हैं जो कागज पर तो एक जैसे लगते हैं, पर इस्तेमाल में काफी अलग निकलते हैं. ऐसे में अगर आप अपने मीडियम साइज कमरे के लिए नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमने आपके लिए कुछ टॉप ब्रांड्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें जरूर देखना चाहिए. सही स्मार्ट टीवी चुनना इसलिए जरूरी है क्योंकि आप सिर्फ बड़ी स्क्रीन नहीं खरीदते, बल्कि OTT ऐप्स, स्पोर्ट्स और गेमिंग जैसे रोज़मर्रा के कंटेंट की बेहतरीन क्वालिटी के लिए पैसा खर्च करते हैं. आइए फिर इन मॉडल पर एक नजर डालते हैं. 

TCL 4K Ultra HD Smart QLED Google TV (55 inches)

अगर आप ऐसा 55-इंच का स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं जो दाम और परफॉर्मेंस दोनों में सही बैलेंस दे, तो TCL 55T8C एक बढ़िया ऑप्शन है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है, जो VRR के साथ 144Hz तक जाता है. साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें 35W का दमदार Dolby Atmos साउंड भी मिलता है. चार HDMI पोर्ट, Google TV और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज इसे काफी प्रीमियम फील देते हैं. ऊपर से 2 साल की वारंटी भी मिलती है, जिससे भरोसा और बढ़ जाता है.

Tcl 4K Ultra Hd Smart Qled Google Tv (55 Inches)
Tcl 4k ultra hd smart qled google tv (55 inches)

Sony BRAVIA 2M2 Series 4K Ultra HD (55 inches)

Sony BRAVIA 2M2 का 55-इंच टीवी आम मिड-रेंज LED टीवी से अलग ही फील देता है. इसका X1 4K प्रोसेसर रंगों और डिटेल को बिना ज्यादा चमकाए बेहतर बना देता है और MotionFlow XR की वजह से स्पोर्ट्स और तेज सीन साफ दिखते हैं. Google TV भी स्मूद चलता है और eARC सपोर्ट काफी काम का है. साउंड 20W का है, लेकिन Dolby Atmos और DTS:X से आवाज में अच्छा गहरापन आ जाता है.

Sony Bravia 2M2 Series 4K Ultra Hd (55 Inches)
Sony bravia 2m2 series 4k ultra hd (55 inches)

TCL 4K UHD Smart QD-Mini LED Google TV (55 inches)

TCL 55Q6C में QD-Mini LED स्क्रीन और 512 से ज्यादा डिमिंग जोन मिलते हैं, जिससे ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट काफी बढ़िया रहता है. Dolby Vision IQ और HDR10 की वजह से पिक्चर क्वालिटी आम QLED टीवी से कहीं बेहतर दिखती है. 144Hz का डिस्प्ले, MEMC और FreeSync Premium Pro होने से मूवमेंट बहुत स्मूद रहता है, खासकर गेमिंग और स्पोर्ट्स में. Google TV भी फास्ट चलता है क्योंकि इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है. 40W का Dolby Atmos साउंड सिस्टम भी उम्मीद से ज्यादा दमदार है.

Tcl 4K Uhd Smart Qd-Mini Led Google Tv (55 Inches)
Tcl 4k uhd smart qd-mini led google tv (55 inches)

Vu GloQLED Series 4K QLED Smart Google TV (55 inches)

Vu 55QLED25 का A+ ग्रेड Glo QLED पैनल कलर को ज्यादा चमकदार दिखाता है और नॉर्मल LED टीवी से बेहतर कॉन्ट्रास्ट देता है. करीब 400 निट्स की ब्राइटनेस होने से स्क्रीन साफ और तेज दिखती है. इसमें Google TV स्मूद चलता है, क्योंकि इसमें 1.5GHz वाला VuOn प्रोसेसर दिया गया है. गेम खेलने वालों के लिए HDMI 2.1 के साथ ALLM और VRR सपोर्ट भी मिलता है. साउंड 24W का है, जो बहुत दमदार नहीं है, लेकिन Dolby Audio की वजह से आवाज बैलेंस्ड रहती है.

Vu Gloqled Series 4K Qled Smart Google Tv (55 Inches)
Vu gloqled series 4k qled smart google tv (55 inches)

यह भी पढ़ें: धड़ाम से गिरे 43 इंच 4K Smart TV के दाम, पिक्चर और साउंड ऐसे कि रूम बन जाए सिनेमाहॉल, देखें लिस्ट

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel