OnePlus 15R Alternatives: OnePlus 15R हाल ही में लॉन्च हुआ है और काफी चर्चा में है. कंपनी से फोन में फास्ट प्रोसेसर, बढ़िया कैमरा क्वालिटी और लंबी बैटरी दी है. लेकिन अगर आप OnePlus 15R की जगह कोई दूसरा स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो आपके पास कई दमदार ऑप्शन मौजूद हैं जो इस नए नवेले फोन को टक्कर देते हैं. इनमें आपको अच्छी बैटरी, बढ़िया कैमरा क्वालिटी मिलती है और सबसे अच्छी बात ये है कि ये ज्यादा महंगे भी नहीं हैं. तो फिर आइए एक बार लिस्ट पर नजर डालते हैं.
Google Pixel 9a
Google Pixel 9a में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP और 13MP के कैमरे शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. यह स्मार्टफोन Google Tensor G4 चिपसेट से पावर्ड है और इसमें 5100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. फोन में 6.3 इंच की P-OLED डिस्प्ले है, जो 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है.
Samsung Galaxy S24 5G
Samsung Galaxy S24 5G में 6.2 इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन Exynos 2400 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए ठीक-ठाक बैकअप देती है.
OnePlus 13R
Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस, OnePlus 13R में 6000mAh की दमदार बैटरी है और 6.78‑इंच की LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले दी गई है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का वाइड, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस है, वहीं सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.
Vivo V60 5G
Vivo V60 5G में ट्रिपल रियर कैमरा (50MP + 50MP + 8MP) देखने मिलता है और सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा है जो Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आता है. यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से पावर किया गया है और Funtouch 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 6.77‑इंच का AMOLED डिस्प्ले और 6500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
Realme GT7
Realme GT7 में 7000mAh की पावरफुल बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके रियर कैमरे में 50MP का वाइड, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. फोन को Mediatek Dimensity 9400e चिपसेट द्वारा पावर दिया गया है और यह Realme UI 6.0 पर चलता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R vs OnePlus 13R: अपर मिड-रेंज सेगमेंट में किस फोन ने मारी बाजी, खरीदने से पहले जानें फुल कंपैरिजन

