Apple vs Chinese Smartphone: भारतीय स्मार्टफोन बाजार पहले की तरह इस साल काफी सुस्त नजर आ रहा है. स साल की शुरुआती तीन महीनों में स्मार्टफोन सेक्टर में करीब 5.5% की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल की तुलना में इस साल की तिमाही महीनों में लगभग 3.2 करोड़ स्मार्टफोन शिप किए गए, जो कि कम है. इस साल चाइनीज मार्केट सहित अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी धड़ाम से गिर गई है. लेकिन वहीं इस गिरावट के बीच Apple ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया है.
यह भी पढ़ें: MediaTek Dimensity 9400E चिपसेट लॉन्च, इसमें मिलेगा झक्कास AI और गेमिंग फीचर्स का सपोर्ट
Apple की जबरदस्त बढ़त
इस साल जहां कई स्मार्टफोन कंपनियां मार्केट में टिकने के लिए संघर्ष कर रही है तो वहीं Apple ने अपनी बिक्री में 23% तक की बढ़ोत्तरी की है.जिससे भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांडस में Apple ने अपनी जगह बना ली है. जिससे साफ पता चलता है कि अब स्मार्टफोन यूजर्स IOS की तरफ बढ़ रहे हैं.
Xiaomi और POCO को सबसे बड़ा झटका
भारतीय मार्केट में कभी दबदबा कायम रखने वाली चाइनीज ब्रांड Xiaomi और POCO को सबसे बड़ा झटका लगा है. दोनों ही स्मार्टफोन अब टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. दोनों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. दोनों ही ब्रांड अब टॉप 10 की लिस्ट में सबसे लास्ट में आ चुके हैं.
Realme की वापसी
वहीं, चाइनीज कंपनी रियलमी ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है. कम कीमत में अच्छे फीचर्स खास कर गेमर्स के लिए मिड रेंज में बढ़िया प्रोसेसर के कारण रियलमी इस साल काफी चर्चे में रहा है.
इस वजह से आई गिरावट
इस साल आई गिरावट की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग अब स्मार्टफोन का अब लंबे समय तक इस्तेमाल कर रहे हैं. दूसरा जैसे-जैसे नए फीचर्स आ रहे हैं वे उतने ही महंगे आ रहे हैं, जो काफी लोगों के बजट के बाहर होते हैं. ऐसे में महंगे होने के कारण भी कई ब्रांडस के स्मार्टफोन बिक नहीं पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion ₹19,000 से कम में Flipkart पर, जानें ऑफर डिटेल्स
यह भी पढ़ें: iOS 18.5 अपडेट: जानिए नए फीचर्स, सपोर्टेड iPhones की लिस्ट और डाउनलोड करने का तरीका