21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Apple के अपकमिंग इवेंट Logo में छिपा है सीक्रेट मैसेज! फैंस कर रहे डिकोड, क्या आपने देखा?

Apple Upcoming Event Logo: 9 सितंबर को होने वाला Apple का ‘Awe Dropping’ इवेंट टेक वर्ल्ड के लिए काफी खास माना जा रहा है. नए iPhone और स्मार्टवॉच के डिजाइन और फीचर्स को लेकर यूजर्स और एक्सपर्ट्स काफी एक्साइटेड हैं. अब इस इवेंट के लोगो को लेकर भी एक दिलचस्प खबर सामने आई है.

Apple Upcoming Event Logo: ऐपल के CEO टीम कुक ने कल देर रात ऑफिशियली ये ऐलान कर दिया है कि बड़ा इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है. कंपनी ने इस इवेंट का नाम ‘Awe Dropping’ रखा है. जिस चीज का लोगों को बेसब्री है इंतजार है वो अब खत्म होने वाला है. इस इवेंट में कंपनी अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने के साथ-साथ कई और प्रोडक्ट पेश कर सकती है. इस नए सीरीज में हमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air मॉडल देखने को मिल सकते हैं. 

खास बात ये है कि इस बार इवेंट के लोगो में कुछ ऐसे छोटे-छोटे हिंट्स छिपे हुए हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि Apple अपने आने वाले प्रोडक्ट्स का पहले ही इशारा कर रहा है. इसके अलावा इवेंट का नाम ‘Awe Dropping’ भी लोगों के बीच चर्चा में है. टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये नाम असल में ‘Jaw Dropping’ से लिया गया है, जिसका मतलब है कुछ ऐसा देखकर दंग रह जाना. यानी साफ है कि Apple ये बताना चाहता है कि नए iPhones का डिजाइन और फीचर्स देखकर लोग दंग रह जाएंगे.

Apple के इवेंट का लोगो है खास

ऐपल के इवेंट का लोगो इस बार कुछ हटकर है. उनकी वेबसाइट पर जैसे ही आप माउस घुमाते हैं, लोगो के रंग बदलने लगते हैं. यह थोड़ा-सा थर्मल हीट मैप जैसा दिखता है, जिसमें ब्लैक, रेड और ब्लू शेड्स हैं. कर्सर घुमाने पर लोगो अलग-अलग जगहों पर लाल और पीले रंग में बदल जाता है, जैसे कोई हीट सेंसर रिएक्ट कर रहा हो. हालांकि कई यूजर्स का कहना है कि ये इंटरएक्टिव लोगो Windows वाले लैपटॉप पर नहीं चलता. ये सिर्फ MacBook और मोबाइल ब्राउजर्स (Android और iOS) पर ठीक से काम करता है.

लोगो में छिपा है आने वाले iPhone का रंग?

ब्लूमबर्ग के Mark Gurman का कहना है कि Apple के लोगो में दिख रहे रंग आने वाले iPhones के नए कलर ऑप्शन हो सकते हैं. उनका मानना है कि लोगो में दिख रहा ऑरेंज कलर iPhone 17 Pro का नया शेड होगा, जबकि हल्का नीला रंग iPhone 17 Air की ओर इशारा कर रहा है. कहा तो ये भी जा रहा है कि iPhone 17 Air बेहद पतला और हल्का होगा, जो शायद iPhone Plus मॉडल की जगह ले ले.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Launch Date: आ गयी कंफर्म डेट, इस दिन लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज, जानें इवेंट में क्या होगा खास

यह भी पढ़ें: Apple के लोगो में आधा कटा सेब ही क्यों होता है? सालों से iPhone चलाने वाले भी नहीं जानते इसके पीछे की वजह

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel