21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 13, 14, 15 की फिर से वापसी! जानिए क्यों लोग इन्हें खरीद रहे और क्यों पीछे रह गए नये Androids?

Used iPhone India: भारत में लोग नए Androids की बजाय पुराने iPhones को क्यों पसंद कर रहे हैं? जानिए कैसे बेहतर परफॉर्मेंस, लंबे सॉफ्टवेयर अपडेट्स और आकर्षक ऑफर्स बना रहे हैं iPhone को पहली पसंद

Apple भारत में पुराने iPhones (Used iPhone India) की रिकॉर्ड बिक्री कर रहा है. जबकि नये Android फोन बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं, फिर भी लोग iPhone 13, 14 या 15 जैसे पुराने मॉडल को चुन रहे हैं. आखिर ऐसा क्यों?

परफॉर्मेंस जो सालों तक बनी रहती है

Apple के Bionicचिपसेट पुराने iPhones को भी तेज और स्मूदबनाये रखते हैं. 2-3 साल पुराने iPhones भी ऐप्स को फटाफट खोलते हैं और कैमरा तुरंत लॉन्च होता है.

लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट

Apple 5 साल तक iOS अपडेट देता है, वो भी सभी मॉडल्स को एक साथ. Android में ऐसा सपोर्ट मिड-रेंज सेगमेंट में नहीं मिलता.

Apple इकोसिस्टम का जादू

AirPods, Apple Watch, AirDrop जैसी सुविधाएं पुराने iPhones को भी प्रीमियम अनुभव देती हैं. पहली बार iPhone खरीदने वालों के लिए यह बड़ा आकर्षण है.

कैमरा जो समय के साथ बेहतर बना रहता है

ऐपल आईफोन में भले ही कम लेंस हों, लेकिन फोटो और वीडियो की क्वाॅलिटी स्थिर और भरोसेमंद रहती है. WhatsApp स्टोरीज और Reels के लिए यह काफी है.

बैटरी और रीसेल वैल्यू

iPhones की बैटरी हेल्थ लंबे समय तक बनी रहती है. साथ ही, रीसेल वैल्यू भी Android के मुकाबले बेहतर होती है.

ऑफर्स और डिस्काउंट्स का फायदा

Apple हर साल पुराने मॉडल्स की कीमत घटाता है. बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस से पुराने iPhones मिड-रेंज Androids जितने सस्ते हो जाते हैं.

Apple का भरोसा

लोग स्पेसिफिकेशन से ज्यादा भरोसेमंद परफॉर्मेंस, लंबा सपोर्ट और Apple के इकोसिस्टम को प्राथमिकता दे रहे हैं. यही वजह है कि पुराने iPhones आज भी भारत में सबसे ज्यादा बिक रहे हैं.

Smartphone Shipment: ऐपल की स्मार्टफोन शिपमेंट में जबरदस्त उछाल, लेकिन नंबर वन बना वीवो

Independence Day Sale में iPhone 16 और iPhone 16 Pro पर जबरदस्त छूट – Flipkart और Amazon पर देखें डील

iPhone 17 को छोड़कर Samsung के महंगे मॉडल के पीछे क्यों पड़ गए लोग?

2007 से अब तक कितने iPhones बेच चुका है Apple? Tim Cook ने खुद बताया आंकड़ा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

आधा भारत नहीं जानता iPhone खरीदने का सही समय, जान जाएगा तो कहेगा- अच्छा हुआ तब नहीं खरीदा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel