16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iOS 26 अपडेट बना सिरदर्द, ओवरहीटिंग, बैटरी ड्रेन और ऐप क्रैश से यूजर्स परेशान

Apple का iOS 26 अपडेट यूजर्स के लिए बना मुसीबत. जानिए किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं iPhone और iPad यूजर्स और Apple इन्हें कैसे ठीक करेगा

Apple का नया iOS 26 अपडेट जहां एक ओर सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस सुधारों का दावा करता है, वहीं दूसरी ओर यूजर्स को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ओवरहीटिंग, बैटरी ड्रेन, स्क्रीन ब्राइटनेस बग, ऐप फ्रीज और कॉल फेलियर जैसी शिकायतें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेन की समस्या

OS 26 अपडेट के बाद iPhone यूजर्स को सबसे ज्यादा जिस समस्या ने परेशान किया है, वह है डिवाइस का ओवरहीट होना और बैटरी का तेजी से खत्म होना. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फोन सामान्य उपयोग के दौरान भी जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहे हैं और बैटरी पहले की तुलना में काफी जल्दी खत्म हो रही है. @VerdeSelvans ने लिखा, “डिवाइस जल्दी गर्म हो जाता है और बैटरी पहले से कम चल रही है,” जबकि @nixCraft ने इसे और तीखा बनाते हुए कहा, “iOS 26 सिर्फ बग्स से भरा UI नहीं है, ये बैटरी भी चट कर जाता है.” Apple ने इन समस्याओं को “नॉर्मल” बताया है और कहा है कि अपडेट के बाद डिवाइस कुछ समय तक बैकग्राउंड में डेटा इंडेक्सिंग और ऐप अपडेट जैसे कार्य करता है, जिससे अस्थायी रूप से ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेन हो सकता है. हालांकि, यूजर्स का गुस्सा इस तर्क से शांत नहीं हो रहा है, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि Apple जल्द ही iOS 26.1 जैसे माइनर अपडेट्स के जरिए इन परेशानियों का समाधान करेगा.

डिस्प्ले और ब्राइटनेस बग

iOS 26 अपडेट के बाद स्क्रीन ब्राइटनेस और डिस्प्ले रोटेशन से जुड़ी समस्याएं यूजर्स को खासा परेशान कर रही हैं. कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि उनके iPhone की स्क्रीन बिना किसी स्पष्ट कारण के अचानक डिम हो जाती है, जिससे डिवाइस का उपयोग करना मुश्किल हो जाता है. @VerdeSelvans ने इस बग की ओर इशारा करते हुए लिखा, “स्क्रीन ब्राइटनेस बिना वजह कम हो जाती है.” वहीं, डिस्प्ले रोटेशन की समस्या भी सामने आई है, खासकर YouTube और Safari जैसे ऐप्स में. @JotaTheSlotta ने शिकायत की, “YouTube और Safari में रोटेशन काम नहीं कर रहा.” यह बग्स न केवल विजुअल एक्सपीरियंस को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि यूजर इंटरफेस की सहजता को भी बाधित कर रहे हैं. Apple ने इन समस्याओं को अस्थायी बताया है और जल्द ही iOS 26.1 जैसे माइनर अपडेट्स के ज़रिए इन्हें ठीक करने का आश्वासन दिया है.

ऐप फ्रीज और लेटेंसी

कई यूज़र्स ने शिकायत की है कि ऐप्स के बीच स्विच करते समय उनके स्मार्टफोन में लेटेंसी और फ्रीज की समस्या देखने को मिल रही है. यहां तक कि WhatsApp जैसे लोकप्रिय और हल्के ऐप्स भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं. यूजर्स का कहना है कि जब वे एक ऐप से दूसरे ऐप पर जाने की कोशिश करते हैं, तो स्क्रीन कुछ समय के लिए अटक जाती है या फिर ऐप आइकन उन्हें सही ऐप पर नहीं ले जाता. टेक एक्सपर्ट @Techuchit ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, “ऐप स्विच करते समय लेटेंसी है और आइकन सही ऐप पर नहीं ले जाता.” यह समस्या खासकर उन डिवाइसेज में ज्यादा देखी जा रही है जिनमें हाल ही में कोई सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ है या जिनमें स्टोरेज की कमी है. ऐसे में यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कैश क्लियर करने, बैकग्राउंड ऐप्स बंद करने और सिस्टम अपडेट की जांच करने की सलाह दी जा रही है.

iPadOS 26 में और भी बड़ी दिक्कतें

iPadOS 26 के लॉन्च के बाद से कई यूजर्स को गंभीर तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, विशेष रूप से M1 चिपसेट वाले iPad Pro मॉडल पर. रिपोर्ट्स के अनुसार, कीबोर्ड इनपुट में लैग, विंडो मैनेजमेंट में गड़बड़ी, और मल्टीटास्किंग के दौरान डिवाइस फ्रीज होने जैसी परेशानिया सामने आई हैं. कुछ यूजर्स ने यह भी बताया है कि ऐप्स के बीच स्विच करते समय स्क्रीन पूरी तरह से अटक जाती है और टच रिस्पॉन्स बंद हो जाता है. टेक यूजर @ChowaKaumba ने अपनी नाराजगी जहिर करते हुए कहा, “iPad OS 26 ने मेरा डिवाइस ही फ्रीज कर दिया.” यह समस्या खासकर उन यूजर्स को प्रभावित कर रही है जो iPad को प्रोडक्टिविटी टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं, जैसे डॉक्यूमेंट एडिटिंग, विंडो स्प्लिट व्यू और एक्सटर्नल कीबोर्ड सपोर्ट के साथ. Apple की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक समाधान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगामी अपडेट में इन बग्स को ठीक किया जाएगा.

कॉल और कनेक्टिविटी फेलियर

कई यूजर्स को कॉलिंग और कनेक्टिविटी से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डिवाइस पर कॉल करने की कोशिश करते समय नेटवर्क फेल हो जाता है या कॉल कनेक्ट ही नहीं होती. इसके साथ ही, कई ऐप्स बार-बार फ्रीज हो रही हैं, जिससे यूजर्स का अनुभव बेहद प्रभावित हो रहा है. सोशल मीडिया पर @shax_10 ने अपनी परेशानी साझा करते हुए लिखा, “ऐप्स फ्रीज हो रही हैं, कॉल नहीं लग रही.” यह समस्या खासकर उन डिवाइसेज में देखी जा रही है जिनमें हाल ही में सॉफ्टवेयर अपडेट हुआ है या जिनमें नेटवर्क सेटिंग्स में गड़बड़ी है. टेक एक्सपर्ट्स यूजर्स को सलाह दे रहे हैं कि वे नेटवर्क रीसेट करें, कैश क्लियर करें और यदि संभव हो तो डिवाइस को सेफ मोड में चलाकर जांच करें कि समस्या किसी थर्ड-पार्टी ऐप से तो नहीं जुड़ी है.

एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स भी बिगड़ी

iOS के हालिया अपडेट के बाद एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में भी कई परेशानिया सामने आ रही हैं, खासकर उन यूजर्स के लिए जो ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर जैसे विजुअल सपोर्ट फीचर्स पर निर्भर करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मोड अब ठीक से काम नहीं कर रहा, जिससे स्क्रीन पर कंट्रास्ट और विजबिलिटी में दिक्कतें आ रही हैं. कुछ यूजर्स ने बताया है कि फिल्टर ऑन करने के बावजूद कलर्स डिसेबल नहीं होते या स्क्रीन पूरी तरह से फ्रीज हो जाती है. @so_weird_guy ने अपनी नाराजगी जहिर करते हुए लिखा, “ब्लैक एंड व्हाइट मोड में फोन यूज करना नामुमकिन हो गया है.” यह समस्या उन लोगों के लिए बेहद गंभीर है जो विज़ुअल इम्पेयरमेंट के चलते इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह एक सॉफ्टवेयर बग हो सकता है जिसे Apple को जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए ताकि एक्सेसिबिलिटी फीचर्स फिर से भरोसेमंद बन सकें.

Apple का समाधान क्या है?

Apple का कहना है कि अपडेट के बाद डिवाइस बैकग्राउंड में डेटा इंडेक्सिंग और ऐप अपडेट जैसे काम करता है, जिससे कुछ समय के लिए ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेन हो सकता है. कंपनी जल्द ही iOS 26.1 जैसे माइनर अपडेट्स के जरिए इन समस्याओं को ठीक करने का वादा कर रही है.

iOS 26 Released: इन iPhone मॉडल्स के लिए जारी हुआ नया अपडेट, जानें कौन से फीचर्स बदल देंगे पूरा लुक

iOS 26: आज से बदल जाएगा पुराने iPhone का लुक, जानें भारत में रिलीज डेट-टाइम और इंस्टॉलेशन प्रोसेस

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel