iOS 26 Released: पिछले हफ्ते 9 सितंबर को ऐपल ने अपने Awe Dropping इवेंट में नई iPhone 17 सीरीज को पेश किया है. इस सीरीज के लॉन्च के बाद सभी iPhone यूजर्स को नए iOS 26 अपडेट का इंतजार था. ऐपल ने iOS 26 अपडेट को भी अब ग्लोबल लेवल पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है. ऐपल ने 15 सितंबर की रात से ही चुनिंदा डिवाइस के लिए नया अपडेट देना शुरू कर दिया है. इस बार डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं, साथ ही नए AI फीचर्स और प्राइवेसी से जुड़ी अपडेट भी ऐड किए गए हैं. इसे पिछले कई सालों में ऐपल का सबसे बड़ा iOS अपग्रेड माना जा रहा है.
जो लोग अभी iOS 26 पर शिफ्ट नहीं करना चाहते, उनके लिए कंपनी ने iOS 18.7 का अपडेट भी दिया है. अगर आप भी iOS 26 इंस्टॉल करने की सोच रहे हैं, तो जान लीजिए इस अपडेट के बाद आपके iPhone में क्या-क्या नया बदलने वाला है.
iOS 26 के फीचर्स
ऐपल के नए iOS 26 अपडेट में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं. इसमें नई डिजाइन स्टाइल, Apple Intelligence फीचर्स और प्राइवेसी के लिए बेहतर टूल्स दिए गए हैं. लेकिन सबसे मजेदार चीज है इसकी लिक्विड ग्लास (Liquid Glass) थीम, जिसमें स्क्रीन पर ऐसा लगता है जैसे सब कुछ लिक्विड इफेक्ट के साथ मूव कर रहा हो और उसमें गहराई भी नजर आती है. इसके अलावा लॉक स्क्रीन पर घड़ी अब वॉलपेपर के हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाती है. साथ ही, ऐप आइकन भी नए लुक में आए हैं, जो हल्के और डार्क कलर के साथ पहले से ज्यादा क्लीन और स्मार्ट दिखते हैं.
नए अपडेट में iMessages में ट्रांसलेशन का नया फीचर भी ऐड किया गया है. मतलब आप सीधे मैसेज का ट्रांसलेशन कर सकते हैं. इतना ही नहीं, कॉल करते वक्त भी लाइव ट्रांसलेशन का फायदा उठा पाएंगे. ये फीचर FaceTime ऐप में भी काम करेगा.
किन डिवाइस को मिलेगा iOS 26
- iPhone 11 सीरीज
- iPhone 12 सीरीज (12, 12 mini, 12 Pro, 12 Pro Max)
- iPhone 13 सीरीज (13, 13 mini, 13 Pro, 13 Pro Max)
- iPhone 14 सीरीज (14, 14 Plus, 14 Pro, 14 Pro Max)
- iPhone 15 सीरीज (15, 15 Plus, 15 Pro, 15 Pro Max)
- iPhone 16 सीरीज (16e, 16, 16 Plus, 16 Pro, 16 Pro Max)
- iPhone 17 सीरीज (17, 17 Air, 17 Pro, 17 Pro Max)
- iPhone SE (2nd Gen और उसके बाद के मॉडल)
iOS 26 डाउनलोड करने का आसान तरीका
- सबसे पहले अपना iPhone किसी अच्छे और स्टेबल Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट कर लें.
- फोन में कम से कम 50% चार्ज होना चाहिए, वरना चार्जर से कनेक्ट कर दें.
- iPhone में जाएं Settings > General > Software Update पर.
- यहां आपको iOS 26 का नया अपडेट दिख जाएगा.
- “Download and Install” वाले ऑप्शन को चुनें, पासकोड डालो और शर्तें मान लें.
- डाउनलोड पूरा होते ही फोन खुद ब खुद रीस्टार्ट होकर नया iOS 26 इंस्टॉल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Nano Banana AI 3D Statue Prompt: चंद सेकंड में आप भी बना सकते हैं अपना स्टैच्यू, बस लिखें ये छोटा-सा प्रॉम्प्ट
यह भी पढ़ें: iPhone के हर ऐड में आखिर क्यों दिखता है 9:41 का टाइम? स्टीव जॉब्स से जुड़ी है बेहद दिलचस्प कहानी

