11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2025 में Apple ने की बड़ी सफाई: iPhone SE से लेकर MacBook Air तक बंद

Apple 2025 discontinued devices: Apple ने 2025 में iPhone SE, MacBook Air M3, iPad Pro M4 और कई एक्सेसरीज बंद कर दिये. कंपनी ने USB-C ट्रांजिशन पूरा कर लिया और प्रोडक्ट लाइनअप को ज्यादा सिंपल बनाया.

Apple 2025 Discontinued Devices: 2025 ऐपल यूजर्स के लिए झटकों का साल रहा. टेक दिग्गज ने एक ही साल में करीब 25 डिवाइस और एक्सेसरीज को बंद कर दिया. iPhone SE से लेकर MacBook Air M3 और Apple Watch Ultra 2 तक कई मशहूर नाम अब इतिहास बन गए. यह सिर्फ पुराने मॉडल हटाने की बात नहीं, बल्कि ऐपल की नयी रणनीति का ऐलान है, जहां कंपनी ने होम बटन, टच आईडी और लाइटनिंग पोर्ट जैसे पुराने प्रतीकों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अब ऐपल का इकोसिस्टम पहले से ज्यादा कॉम्पैक्ट, USB-C आधारित और भविष्य की ओर झुका हुआ दिख रहा है.

iPhone SE का अंत, होम बटन का युग खत्म

ऐपल ने फरवरी 2025 में iPhone SE (3rd Gen) को बंद कर दिया. इसके साथ ही होम बटन, टच आईडी और छोटे डिस्प्ले वाले iPhones का दौर पूरी तरह समाप्त हो गया. अब सभी नये iPhones फेस आईडी, OLED स्क्रीन और USB-C पोर्ट के साथ आते हैं.

iPhone Plus मॉडल भी हुए आउट

iPhone 14 Plus और iPhone 15 Plus को 2025 में धीरे-धीरे बाजार से हटाया गया. संकेत साफ हैं कि आने वाले समय में iPhone 16 Plus भी बंद हो सकता है. कंपनी अब iPhone Air पर फोकस कर रही है, जो अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ Plus मॉडल की जगह लेगा.

सात iPhones एक साथ बंद

2025 में कुल सात iPhone मॉडल्स को बंद किया गया. इनमें iPhone 16 Pro, 16 Pro Max, iPhone 15, 15 Plus, iPhone 14, 14 Plus और iPhone SE शामिल हैं. इनकी जगह नये iPhone 17 Pro और iPhone 16e ने ले ली है.

iPad और Apple Watch में हल्की कटौती

iPadPro M4, iPad Air M2 और 10th GeniPad को बंद कर दिया गया. वहीं Apple Watch Ultra 2, Series 10 और SE 2 को भी अलविदा कहना पड़ा. नये मॉडल्स आये जरूर, लेकिन डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ.

MacBook Air M3 समेत कई Macs आउट

Mac Studio (M2 Max/Ultra), 14-inch MacBook Pro M4 और MacBook Air M2/M3 वेरिएंट्स को 2025 में बंद कर दिया गया. इससे मैक लाइनअप ज्यादा सिंपल और क्लीन हो गया.

एक्सेसरीज में USB-C का दबदबा

AirPods Pro 2 की जगह AirPods Pro 3 आ गए. Vision Pro M2 को भी नये वर्जन से रिप्लेस किया गया. सबसे बड़ा बदलाव Lightning to 3.5mm ऑडियो केबल का बंद होना रहा, जिससे ऐपल ने USB-C ट्रांजिशन पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें: iPhone 18 Pro: नये आईफोन में वह चीज देगी ऐपल, जिसे आज तक दुनिया से छिपाकर रखा

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro खरीदने का सही मौका, ₹49,500 तक की बचत, एक्सचेंज में भारी फायदा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel