Amazon Price History: कई बार डील्स और सेल्स थोड़ा भ्रामक भी हो सकती हैं, क्योंकि कई सेलर्स पहले कीमत बढ़ा देते हैं और फिर उसे बड़ा डिस्काउंट दिखाकर बेचते हैं. खासकर Great India Sale या BBD Sale जैसी बड़ी सेल्स के दौरान ये ट्रिक बहुत आम है. इसे ध्यान में रखते हुए Amazon India ने चुपचाप एक नया Price History फीचर लॉन्च किया है. इससे खरीदार आसानी से देख सकते हैं कि प्रोडक्ट की असली कीमत क्या रही है और क्या अभी वो सबसे कम दाम पर मिल रहा है या बेहतर ऑफर के लिए इंतजार करना चाहिए.
क्या है नया प्राइस हिस्ट्री फीचर
अब किसी भी प्रोडक्ट लिस्टिंग में कीमत के ठीक नीचे एक नया Price History ऑप्शन दिखाई देता है. इसपर टैप करने से एक पॉप-अप खुल जाएगा जिसमें उस आइटम के पिछले 30 या 90 दिनों की कीमतों का ट्रेंड तुरंत दिख जाता है. इससे यूजर्स आसानी से समझ सकते हैं कि अभी जो प्राइस दिख रहा है, क्या वो हाल के हफ्तों की सबसे कम कीमत से ज्यादा है या नहीं ताकि फालतू पैसे न खर्च करना पड़े. इतना ही नहीं, इसी टैब में आप प्रोडक्ट से जुड़ा कोई भी सवाल भी पूछ सकते हैं, और नया स्मार्ट Rufus AI आपको सही और सटीक जवाब देता है.
सबसे अच्छी बात ये है कि थर्ड-पार्टी एक्सटेंशन या ब्राउजर टूल्स की तरह अलग से कुछ इंस्टॉल नहीं करना पड़ता. ये फीचर सीधे Amazon ऐप में ही मौजूद है, जिससे इसे यूज करना और भी आसान हो जाता है. इस टूल को कंपनी के नए AI शॉपिंग असिस्टेंट Rufus से ही पावर मिलता है.
कैसे करें इस्तेमाल?
अमेजन ऐप में किसी भी प्रोडक्ट को खोलें और उसकी कीमत के ठीक नीचे देखें. यहां आपको Price History का ऑप्शन मिलेगा. उस पर टैप करते ही एक पॉप-अप खुल जाएगा, जिसमें पिछले 30 या 90 दिनों की कीमतें दिखाई देंगी. यह जानकारी एक ग्राफ के रूप में होती है, जिससे पहले की कीमतों को समझना और ट्रैक करना आसान हो जाता है.
फिलहाल यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. फिलहाल यह अभी बीटा स्टेज में है, और अमेजन इसे पहले एंड्रॉयड डिवाइस पर टेस्ट कर रहा है. जल्द ही कंपनी इसे अपनी वेब साइट और iOS ऐप पर भी जारी कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Flipkart Black Friday Sale 2025: Smartphones, Laptops पर सबसे तगड़ी छूट! तारीख हुई फाइनल

