12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Data खत्म होने की टेंशन खत्म! Airtel लाया 40 रुपये से सस्ता ‘धांसू’ प्लान, रोज मिलेगा 3GB इंटरनेट

Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बेहद सस्ता और फायदेमंद प्लान लॉन्च किया है. जिनका डेली डेटा जल्दी खत्म हो जाता है, उनके लिए यह प्लान महंगे एड-ऑन से राहत देता है और कम कीमत में शानदार बेनिफिट्स ऑफर करता है. हम बात कर रहे एयरटेल के 39 रुपये के प्लान की जिसमें रोजाना 3GB डेटा मिलता है.

Airtel Rs 39 Plan: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को नए साल में एक शानदार तोहफा दिया है. अगर आप उन लोगों में से हैं जिनका डेली डेटा जल्दी खत्म हो जाता है और आप महंगे एड-ऑन पैक से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास एक ऐसा प्लान है, जिसकी कीमत एक चाय-नाश्ते के खर्च से भी कम है, लेकिन फायदे जबरदस्त हैं. आइए आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं.

Airtel का 39 रुपये वाला डेटा पैक

एयरटेल के इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत सिर्फ 39 रुपये है. आमतौर पर इतने कम दाम में कंपनियों द्वारा सिर्फ 1GB या 2GB कुल डेटा दिया जाता है, लेकिन एयरटेल ने इस बार बाजी पलट दी है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. चूंकि यह प्लान एक दिन के लिए नहीं है, इसका मतलब है कि आपको कुल मिलाकर भारी मात्रा में डेटा मिलने वाला है.

कितने दिन की है वैलिडिटी?

अक्सर सस्ते प्लान्स की वैलिडिटी सिर्फ 24 घंटे या एक दिन की होती है, लेकिन एयरटेल के 39 रुपये वाले प्लान में आपको 3 दिन की वैलिडिटी मिलती है. एयरटेल के इस 39 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको 3 दिन की वैलिडिटी और रोज 3GB डेटा मिलेगा यानी आपको 3 दिनों में कुल 9GB डेटा मिलेगा.

किन यूजर्स के लिए है बेस्ट?

यह प्लान उन यूजर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो वीकेंड पर फिल्में या वेब सीरीज देखना चाहते हैं. ऑनलाइन गेमिंग के लिए जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है वो इस डाटा प्लान का फायदा ले सकते हैं. 

कैसे करें रिचार्ज?

यह प्लान एयरटेल की आधिकारिक ऐप Airtel Thanks App या वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप इसे ‘Data Pack’ सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के 36 दिन वाले प्लान ने उड़ाई एयरटेल-वीआई की नींद, सस्ते में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर 5G डेटा

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel