Airtel Rs 39 Plan: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को नए साल में एक शानदार तोहफा दिया है. अगर आप उन लोगों में से हैं जिनका डेली डेटा जल्दी खत्म हो जाता है और आप महंगे एड-ऑन पैक से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास एक ऐसा प्लान है, जिसकी कीमत एक चाय-नाश्ते के खर्च से भी कम है, लेकिन फायदे जबरदस्त हैं. आइए आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं.
Airtel का 39 रुपये वाला डेटा पैक
एयरटेल के इस नए प्रीपेड प्लान की कीमत सिर्फ 39 रुपये है. आमतौर पर इतने कम दाम में कंपनियों द्वारा सिर्फ 1GB या 2GB कुल डेटा दिया जाता है, लेकिन एयरटेल ने इस बार बाजी पलट दी है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. चूंकि यह प्लान एक दिन के लिए नहीं है, इसका मतलब है कि आपको कुल मिलाकर भारी मात्रा में डेटा मिलने वाला है.
कितने दिन की है वैलिडिटी?
अक्सर सस्ते प्लान्स की वैलिडिटी सिर्फ 24 घंटे या एक दिन की होती है, लेकिन एयरटेल के 39 रुपये वाले प्लान में आपको 3 दिन की वैलिडिटी मिलती है. एयरटेल के इस 39 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको 3 दिन की वैलिडिटी और रोज 3GB डेटा मिलेगा यानी आपको 3 दिनों में कुल 9GB डेटा मिलेगा.
किन यूजर्स के लिए है बेस्ट?
यह प्लान उन यूजर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो वीकेंड पर फिल्में या वेब सीरीज देखना चाहते हैं. ऑनलाइन गेमिंग के लिए जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है वो इस डाटा प्लान का फायदा ले सकते हैं.
कैसे करें रिचार्ज?
यह प्लान एयरटेल की आधिकारिक ऐप Airtel Thanks App या वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप इसे ‘Data Pack’ सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio के 36 दिन वाले प्लान ने उड़ाई एयरटेल-वीआई की नींद, सस्ते में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर 5G डेटा

